Traffic Rules: अक्सर बहुत से लोगो को यह नही पता होता है की सड़क पर बनी पिली और सफ़ेद पट्टी आखिर बनाई क्यों होती है।
और जब हम रोड पर ट्रैफिक में चलते है तो हमें कुछ नियमो को अच्छी तरह से जरूर जान लेना चाइये जिससे की हमें बाद में किसी तरह की कोई परेशानियो का सामना न करना पड़े।
आइये जानते है कुछ ट्रैफिक नियमो के बारे में।
Traffic Rules
आपने देखा होगा कि सड़क के बीच में सफेद रंग की लंबी लाइन बनी होता है. कई लोगों को लगता है कि ये लाइन सड़क को सुंदर बनाने के लिए बनाई गई है.
लेकिन इसको बनाने का कुछ और मतलब है. दरअसल, ये सड़क पर ये सफेद लाइन दिखे तो इसका मतलब है कि आप लेन बदल कर दूसरी तरफ नहीं जा सकते. आपको एक ही लेन में चलना होगा.
इस तरह के लाइनों को आपने हाईवे पर चलते हुए जरूर देखा होगा. यह टूटी सफेद लाइन इस बात की ओर इशारा करती है
कि आप लेन बदल सकते हैं, लेकिन आपको पीछे से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान रखना होगा, ताकि कोई हादसा ना हो.
कई सड़कों पर बीच में दो सफेद लाइनें बनाई जाती हैं. ये लाइनें बड़ी चेतावनी के लिए बनी होती हैं. यहां से किसी भी दशा में ओवरटेक या लेन चेंज करने की इजाजत नहीं होती.
कई सड़कों पर लंबी पीली लाइन बनी हुई देखी होंगी. इस लाइन का मतलब है कि आप आसानी से ओवरटेक कर सकते हैं.
लेकिन इस लाइन को काटकर आप दूसरी तरफ नहीं जा सकते. हालांकि कई राज्यों में इस लाइन का अलग मतलब है.
जैसे तेलंगाना में इस लाइन का मतलब है कि वाहन को ओवरटेक नहीं किया जा सकता।
कुछ सड़कों पर दो पीली लाइनें बनी होती हैं, इनके बीत अंतर काफी कम होता है. इस लाइन का मतलब है कि आप अपनी लाइन में चलें.
इस लाइन के ऊपर से या क्रॉस करके निकलना गलत है.