WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trailer Release: Saas Bahu Achaar Pvt Ltd का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखे यह खास Web Series 1

Trailer Release: Saas Bahu Achaar Pvt Ltd Trailer ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई ना कोई Web Series रिलीज होती रहती है।

अभी हाल ही में ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ (Saas Bahu Achaar Pvt Ltd) नाम की सीरीज का ऐलान किया गया था। मगर अब इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।

इस सीरीज में नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस अमृता सुभाष के साथ यामिनी दास, अनूप सोनी, अंजना सुखानी और आनंदेश्वर द्विवेदी भी हैं, ये सीरीज हिंदी में जारी की जाएगी।

इस सीरीज के ट्रेलर को कुछ समय पहले ही जारी किया गया है। ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ की कहानी पुरानी दिल्ली के चांदनी-चौक की ऐतिहासिक गलियों में रहने वाली एक महिला सुमन के इर्द-गिर्द घूमती है,

जो अपने आचार के बिजनेस को शुरू करने के लिए काफी संघर्ष करती है, जिससे कि वो अपने पूर्व पति से अपने बच्चों को वापस पा सके। इसी वजह से सुमन साफ नियत से अपना एक बिजनेस स्थापित करती है।

https://www.instagram.com/p/CfVtLcxsRYQ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9edb6399-8267-4636-a409-4d4e18784193

जैसा कि आप ट्रेलर में देख सकते हैं कि ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ आज के जमाने की सुमन की कहानी है,

जहां वो अपनी प्यारी सास के सपोर्ट से बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बना पाती है और इस तरह से वो लाइफ में आगे बढ़ती है।

हालांकि, आर्थ‍िक रूप से आत्‍मन‍िर्भर बनने के इस सफर में वो सफल हो पाती है या नहीं ये आपको इस सीरीज में देख सकेंगे। बता दें कि अरुणाभ कुमार और अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्मित इस कहानी का न‍िर्देशन भी अपूर्व ने ही क‍िया है।

6 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज का प्रीमियर 8 जुलाई को ZEE5 पर होगा।

इस सीरीज में सुमन के रूप में अमृता सुभाष, दिलीप के रूप में अनूप सोनी और सुमन की सास के रूप में यामिनी दास नजर आएंगी, जो उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम होती है।

Trailer Release: Saas Bahu Achaar Pvt Ltd का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखे यह खास Web Series

Trailer Release: Saas Bahu Achaar Pvt Ltd का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखे यह खास Web Series

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!