टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) कंपनी की भारतीय बाजार में मौजूद एक प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक को कंपनी ने ₹2,65,000 की शुरुआती एक्सशोरूम किमत पर बाजार में उपलब्ध कराया है।
इस बाइक की ऑन रोड किमत ₹2,97,694 है। अगर आपको भी यह बाइक पसंद है और आप इसे खरीदना चाहते हैं
तो आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक पर फाइनेंस सुविधा का लाभ भी ग्राहकों को दे रही है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) स्पोर्ट्स बाइक पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान:
टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) स्पोर्ट्स बाइक पर ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से कंपनी से जुड़ी बैंक ₹2,67,964 का लोन उप्लब्ध करा देती है।
इस लोन के मिल जाने के बाद ₹30,000 बतौर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी को देकर इस स्पोर्ट्स बाइक को घर ले जाया जा सकता है।
बैंक से मिले लोन को चुकाने के लिए ₹8,144 का मंथली ईएमआई देना होता है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) स्पोर्ट्स बाइक पर बैंक के द्वारा 3 वर्ष के लोन उप्लब्ध कराया जाता है।
कंपनी इस लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज ग्राहक से चार्ज करती है।
टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) स्पोर्ट्स बाइक के स्पेसिफिकेशन्स:
टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) स्पोर्ट्स बाइक में आपको 312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है।
यह इंजन 34 पीएस की अधिकतम पावर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
बाइक में उपलब्ध ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है साथ ही इसमे डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है।
इस बाइक में जबरदस्त 33.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
कंपनी ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार राइडिंग मोड, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स को जोड़ा है।