TVS लॉन्च करेंगा, 6 जुलाई को पहली क्रूजर बाइक जाने इसकी पूरी डिटेल्स

TVS मोटर कंपनी 6 जुलाई को अपनी अपकमिंग बाइक लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, टीवीएस कौन सी बाइक लॉन्च करेगी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.

खबरों की मानें तो यह प्रोडक्शन-स्पेक जेपेलिन क्रूजर (Zeppelin cruiser) या अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) का काउंटरपार्ट हो सकता है.

भारत में जेपेलिन क्रूजर के लॉन्च होने की संभावना अधिक है. Zeppelin R क्रूजर कॉन्सेप्ट को पहले ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित किया गया था

और कंपनी ने इस साल की शुरुआत में बाइक के ‘Zeppelin R’ नेम प्लेट के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आवेदन किया है. इसके अलावा, इस फेक्ट को देखते हुए कि TVS के पास कोई क्रूजर बाइक नहीं है,

Zeppelin निर्माता की ओर से अपनी तरह का पहला मॉडल बन सकता है.

TVS ऐसा होगा बाइक का डिजाइन


Zeppelin R कॉन्सेप्ट में मूल रूप से लो-स्लंग क्रूजर फॉर्म फैक्टर और सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट थी. हालांकि, पूरी तरह से क्रूजर के विपरीत, इसमें थोड़ा स्पोर्टियर फ्लैट हैंडलबार दिया गया है.

इसके अलावा, इसे इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेक्सागोनल हेड लाइट असेंबली के साथ-साथ चंकी, गोल्डन-फिनिश्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क्स को स्पोर्ट करते हुए देखा गया था. इस कॉन्सेप्ट में ब्लैक-डिप्ड वायर-स्पोक व्हील्स भी थे.

टीवीएस ने बढ़ाई इस बाइक की कीमत
कंपनी ने भारत में बिकने वाली अपनी पॉपुलर और किफायती स्पोर्ट्स बाइक Raider 125 की कीमत बढ़ा दी है. नई कीमत केवल बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को ही प्रभावित करती है.

वहीं ड्रम ब्रेक वेरिएंट पुराने रेट पर ही बेचा जा रहा है. TVS Raider 125 डिस्क ट्रिम अब 90,989 रुपये (एक्स-शोरूम) है,

जबकि पहले इसकी कीमत 89,089 रुपये (एक्स-शोरूम ) थी. गौरतलब है कि दोनों कीमतें मुंबई की मार्केट की हैं.

TVS लॉन्च करेंगा, 6 जुलाई को पहली क्रूजर बाइक जाने इसकी पूरी डिटेल्स

tvs radeon 23 aug 18

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!