TVS Raider 125 ने Honda Shine 125 और Bajaj Pulsar 125 सीसी सेगमेंट वाली बाइक की निकाली हेकड़ी, बोलती कर दी बंद। टीवीएस मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक सेलिंग यूनिट को बढ़ाने के लिए अपनी नए 125 सीसी सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125 को लांच कर स्पोर्ट लुक में सस्ती बाइक को लांच कर दिया है जिसे देखा कर अछि अछि बाइक फेल हो जाती है इसकी कीमत भी काफी कम है और माध्यम वर्गीय लोग भी इसे आसानी से खरीद सकते है और स्पोर्ट बाइक का सपना पूरा कर सकते है आइये जानते है इसके खास फीचर्स के बारे में।
यह भी देखे:- Maruti Swift की इस दबंग कार ने मचाया मार्केट में तहलका, चार्मिंग लुक में फेमिली के लिए है बेस्ट कार।
TVS Raider 125 Mileage
Table of Contents
टीवीएस रेडर 125 बाइक दिखने में काफी दमदार बाइक है इस बाइक को स्पोर्ट सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक का दर्ज दिया गया है इसका अन्य स्पोर्ट बाइक की तुलना में माइलेज काफी बेहतर और अधिक जो 1 लीटर में 56 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है जो अन्य स्पोर्ट बाइक से कई गुना अधिक है।
TVS Raider 125 कीमत
टीवीएस रेडर के कीमत पर सबसे अधिक लोग फोकस करते है लेकिन यह अन्य बाइक के जितनी ही महँगी हैकोई अधिक नही है इसे खरीदने के लिए ग्राहक आसान से फाइनेंस प्लान को भी ले सकता है इस बाइक में 4 वेरिएंट मिलते है जो 10 कलर के साथ दिए गए है इसकी कीमत ₹97,054.00 से ₹1,06,573.00 एक्स शोरूम द्वारा यह कीमत दी जाती है इसकी नजदीकी शोरूम जाकर नए कीमत की अपडेट जरूर ले सकते है।
यह भी देखे:- Splendor Plus Bike का इंजन ऑयल बदलने का सबसे अच्छा और आसान तरीका।
टीवीएस रेडर 125 का इंजन
इस बाइक में 124.8 सीसी वाला BS6 सिंगल सिलेंडर वाला मिलता है जो 11.2 bhp की पॉवर और 11.2 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है जो बाइक को काफी तेज रफ़्तार देने में मदद करती है।
टीवीएस रेडर 125 के फीचर्स
बढ़ते ज़माने के साथ इस बाइक में कई सारे ऐसे फीचर्स उपलब्ध करवाये है जिसमे 10 साल तक भी नही बदले तो यह फीचर्स काम के रहने वाले है। जिसमें स्पीडोमीटर , टेकोमीटर , ट्रिप मीटर , गियर पोजीशन , ईंधन गेज , सर्विस इंडिकेटर , स्टैंड अलर्ट , समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स पेश किए जाते हैं । इसके साथ आपको एडवांस फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्टेंट नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं ।
यह भी देखे:- Maruti की इस कार ने कर की टाटा, हुंडई, और हौंडा जैसे कई कार की हवा टाइट, टॉप पोजीशन में जमाई जगह
इन बाइक को देती है सीधी टक्कर।
TVS Raider 125 बाइक सीधी Honda Shine 125 और Bajaj Pulsar 125 को टक्कर देती है जब से रेडर मार्केट में आई तब से इन बाइक की डिमांड काफी कम हो चुकी है इस लिए सबसे बड़े कॉम्पिटिटर यह दो कंपनी की बाइक ही है।
2 thoughts on “TVS Raider 125 ने हौंडा और बजाज की 125 सीसी सेगमेंट वाली बाइक की निकाली हेकड़ी, बोलती कर दी बंद”