Twin Tower Demolition: हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहे होंगे की क्या यह किसी विस्फोट से गिराईजा रही होंगी या इसे बिना विस्फोट के भी गिराया जा सकता है। आज देश की सबसे ऊची अवेद्ध तरीके से बनाई ईमारत होंगी ध्वस्त।
बताया जा रहा है की यह ईमारत को जल्द गिराने के लिए विस्फोटक का ही इस्तेमाल किया जायेंगा लेकिन इसमें आस पास के लोगो को चिंता की कोई बात नही है बताया जा रहा है की आस पास के घरो में मामूली सी दरारे और कलर को ही थोडा नुकसान होंगा बाकि सब दूर 500 मीटर से भी दूर जानवरो और व्यक्तियो को दूर कर दिया जायेंगा।
ट्विन टावरTwin Tower Noida को ‘‘वाटर फॉल इम्प्लोजन’ तकनीक से सुरक्षित तरीके से गिराया जाएगा। उन्होंने बताया कि एपेक्स टावर (32 मंजिला) और सियान (29 मंजिला) 15 सेकेंड से भी कम समय में ताश के पत्ते की तरह गिरा दिए जाएंगे। जिसका निरीक्षण बाद में अधिकारियो द्वारा किया जायेंगा।
इस 32 मंजिल ईमारत में 3700 किलो विस्फोटक लगाकर 15 सेकंड में ध्वस्त कर दिया जायेगा निस्क बाद सरकारी अधिकारियो द्वारा इसका निरीक्षण होंगा बताया जा रहा है की इस बिल्डिंग से निकला मलबा 50 टन से अधिक रहेंगा जो 3 महीनो में यहाँ से उठा लिया जायेगा।
एडफिस के प्रमुख ने कहा कि चूंकी उच्चतम न्यायालय ने ट्विन टावर को वहां के निवासियों को बिना परेशान किए यथाशीघ्र गिराने का आदेश दिया था, इसलिए ‘इम्प्लोजन’ तकनीक को इसके लिए चुना गया। मेहता ने कहा, ‘‘एडफिस और हमारे दक्षिण अफ्रीकी विशेषज्ञ साझेदार जेट डेमोलिशंस को पूर्व में केरल के कोच्चि स्थित मराडू कॉप्लेक्स को भी गिराने का अनुभव था, इसलिए भी हमने यह तकनीक चुनी।’’