उभारिया के पास मिला 24 वर्षीय युवक का शव। मुलताई रोड पर उभारिया के पास एक युवक का शव मिला है जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस द्वारा जाँच करने पर मृतक युवक के पास मोबाइल फ़ोन से जानकारी निकालने पर पता चला युवक राजस्थान का बताया जा रहा है जिसका नाम हेमराज पिता अंतर सिंह सिसोदिया (24) निवासी ग्राम भाटखेड़ी राजस्थान का बताया गया युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी वह भी शनिवार सुबह तक मुलताई आ गए ।
परिजनों द्वारा बताया गया था की युवक 2 दिनों से घर से लापता था मृतक युवक के शारीर पर चोट के निशान है जिससे यह आशंका लगाई जा रही है यह सड़क दुर्घटना हो सकती है लेकिन यह युवक यहाँ तक कैसे आया है यह बात का अभी तक कोई पता नही चल पाया है पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को सौप दिया गया जिसके बाद पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।