Upcoming Kia Hyundai Electric Cars In India: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री काफी तेजी से रफ्तार पकड़ रही है
और ऐसे में साउथ कोरियाई कंपनी ह्यूंदै मोटर्स और उसकी सब-ब्रैंड किआ मोटर्स आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक कार मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
साल 2023 तक ह्यूंदै और किआ की कुल 5 इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में दस्तक देंगी. फिलहाल भारत में ह्यूंदै कोना ईवी और किआ ईवी6 जैसी कारें ये दोनों कंपनियां लॉन्च कर चुकी हैं.
ह्यूंदै और किआ ने हर साल 2-2 इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग की है.
Upcoming Kia Hyundai Electric Cars In India: आ रही है ह्यूंदै आयोनिक 5
इस साल भारत में ह्यूंदै कोना का अपडेटेड वर्जन यानी 2022 Hyundai Kona Facelift लॉन्च होने वाली है. इसके अलावा ह्यूंदै आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) भी भारतीय बाजार में दस्तक देगी.
बीते दिनों किआ मोटर्स ने किआ ईवी (Kia EV6) को भारत में पेश किया और भारतीय ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया. आने वाले समय में Kia e-Niro जैसी इलेक्ट्रिक कार भी भारतीय सड़कों दौड़ती नजर आएंगी.
दरअसल, ह्यूंदै और किआ साल 2024 तक मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार भारत में उतारने की योजना बना रही हैं.
ऐसे में टाटा नेक्सॉन ईवी के साथ ही महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों को किआ और ह्यूंदै की कारें टक्कर देंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में ह्यूंदै और किआ भारत में किफायती दाम में 200km-250km तक की बैटरी रेंज वाली कारें लॉन्च करेंगी जिससे इस सेगमेंट में कॉम्पटिशन तेज हो सकता है.
ह्यूंदै अपने ‘Smart EV’ प्रोजेक्ट के तहत 3 बजट इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारेगी और उसके प्लैटफॉर्म पर बेस्ड किआ की भी इलेक्ट्रिक कारें भी यहां के बाजार में एंट्री करेंगी.
आपको बता दें कि भारत में फिलहाल टाटा मोटर्स का ईवी सेगमेंट में बोलबाला है और यह कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स के साथ ही टिगोर ईवी के दम पर इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर राज करती है.