Vastu Tips for Money: यदि परिवार में सुख-समृद्धि न हो, तो जीवन कष्टप्रद हो जाता है. कई बार तमाम क्रिया–कलापों और प्रयत्नों के बावजूद व्यक्ति अपने उद्देश्य में सफल नहीं होता. इसके लिए कुछ उपाय करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और लाभ कराते हैं. आइए कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में जानते हैं.
Vastu Tips for Money
– अपनी मनोकामनाएं पूर्ति के लिए नए चमकीले वस्त्र शुक्रवार को देवी मंदिर में अर्पित करने चाहिए. इसके अतिरिक्त देवी के लिए उच्च कोटि के वस्त्र धारण भेट कर सकते हैं. इससे भगवती की कृपा प्राप्त होती है.
– घर में प्रतिदिन पूजा करते समय भगवान को भोग लगाना चाहिए. मीठी वस्तु का भोग लगाने से मनोकामना पूर्ण होती है.
– प्रातः काल पक्षियों के लिए भोजन व दाना चुगाने की व्यवस्था करनी चाहिए और स्वयं अपने हाथों से खिलाने से जीवन की परेशानियों को पक्षी दाने के साथ चुग लेते हैं. ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है.
फोटो पर क्लिक करे
– गाय के लिए पहली रोटी अवश्य निकालनी चाहिए. ऐसा नहीं है कि केवल एक ही रोटी देनी है. यदि गाय को आप 11 रोटी खिलाना चाहते हैं
तो बस इतना ध्यान रखना चाहिए कि वह सभी रोटियां शुरुआत की हो यानी गाय को जितनी रोटी खिलानी हो उतनी बनाने के बाद ही घर के लिए रोटियां बनाए.
– आखिरी रोटी घर के सदस्य को कभी नहीं खानी चाहिए. आखिरी रोटी कुत्तों के लिए निकाल देना चाहिए.
– शिवलिंग पर शहद, मिश्री चढ़ाने से जीवन की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है. शिवलिंग पर मीठा चढ़ाने के पश्चात इत्र लगाकर पूजा करने से भी जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
– प्रतिदिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं और अपनी इच्छा को उनके सामने व्यक्त करें, फिर सादर प्रणाम कर वापस आ जाएं. मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी.
– स्वास्थ्य लाभ के लिए जौ के आटे की रोटी को रोगी के ऊपर से सात बार उतारकर कुत्तों को खिलाना चाहिए. ध्यान रहे गाय को यह रोटी नहीं खिलानी है. यह उपाय करते समय ईश्वर से रोगी को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करने से जल्द स्वास्थ्य लाभ होता है.
– नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेटकर दुकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित कर दें. साथ ही स्फटिक की शुद्ध श्रीयंत्र रखें. यह उपाय यदि पूरे श्रद्धा भाव से किया जाए तो ईश्वर की कृपा से दिन धन में दूनी रात चौगुनी वृद्धि होती है.
– धन हानि से बचाव के लिए मुख्य द्वार की पूजा अर्चना करनी चाहिए. मुख्य द्वार के कोने में गुलाल छिड़कना चाहिए. इसके अतिरिक्त संध्या करते समय घी का पूजा दीपक अवश्य जलाना चाहिए. दीपक जलाते वक्त धन हानि से बचाव की कामना करें.
Vastu tips in hindi