Viral Bill: आज कई तरह के सोशल मीडिया पर बिल वाइरल हो रहे है जिसमे 1934 का एक बिल जोरो से वाइरल हो रहा है जिसमे कोलकाता की एक दुकान कुमुद साईकिल स्टोर का है जो 89 साल पहले 18 रुपये मइ साईकिल बेचा करता था लेकिन आज के समय में 2023 में 18 रूपए में साईकिल का पंचर तक नही बनता है।
यह भी देखे:- New Web series: यह वेब सीरीज में हीरोइन करती है सबकी इच्छा पूरी, यह कहती कहानी
यह बिल 89 साल पुराना है जो कोलकाता का है इस समय यह सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है जिसे देख वह काफी अधिक् चर्चा में बनी रहती है जिसे देखने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए कमेंट में अपने अपने साईकिल के बिल bill और मॉडल को अपलोड कर के यह बता रहे है की हमने किस सन् में कौन सी साईकिल ली थी।
बढ़ते महंगाई के साथ सब कुछ बढ़ते जा रहा है और ज़माने में मिल रहे वस्तुओ का मोल भी काफी अधिक बढ़ते जा रहा है इतना ही नही यह बिल आपको बढ़ते हुए महंगाई और ज़माने के बारे में बता रहा है की कितनी तेजी से महंगाई बढ़ते जा रही है और जनसँख्या वृद्धि भी होते जा रही है।
भारत में करेंसी का इतिहास करीब 2500 साल पुराना हैं। साल 1917 में 1 रुपया 13 डॉलर के बराबर हुआ करता था। 1948 से 1966 के बीच एक डॉलर 4.66 रूपए के आसपास रहा। 1975 में एक डॉलर 8.39 रूपए, 1985 में एक डॉलर 12 रूपए हो गया। 1991 में बेतहाशा मंहगाई,
यह भी देखे:- Urfi Javed Hot Look: उर्फी ने इस बार इस कदर की पहन ली ड्रेस फेन्स के हस्ते हुए उड़े होश
विकास दर कम होना और फॉरेन रिर्जव कम होने से एक डॉलर 17.90 रूपए पर पहुंच गया। 1993 में एक डॉलर 31.37 रूपए। 2000-2010 के दौरान यह एक डॉलर की कीमत 40-50 रूपए तक पहुंच गई। 2013 में तो यह हद पार हो गई और यही एक डॉलर की कीमत 65.50 रूपए तक पहुंच गई।
Viral Bill: 1934 में महज 18 रूपए में मिलती थी साईकिल वाइरल हो रहा है यह बिल
यह भी देखे:- kattapaa ki beti: कटप्पा की बेटी ने मचाया एक बार फिर से गर्दा दिखा दिया अपना जलवा