पॉपुलर फोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) ने अपनी परफॉर्मेंस सीरीज Series T को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo T1 5G स्मार्टफोन ला रही है, जिसे 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
वीवो T1 5G स्मार्टफोन में युवा यूजर्स को ध्यान में रखकर मल्टी-डायमेंशनल टर्बो परफॉर्मेंस दी जाएगी। सीरीज फ्लिपकार्ट और अन्य मेनलाइन चैनलों जरिए से ऑनलाइन उपलब्ध खरीदी जा सकेगी। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा।
इतनी होगी कीमत Vivo T1 5G
इस Vivo स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में लाया जा सकता है। टर्बो स्पीड और परफॉर्मेंस जैसी खूबियों के साथ, वीवो टी1 5जी 20K कैटेगरी में सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन होगा।
कंपनी जल्द ही अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए फोन से जुड़े दूसरे डिटेल्स भी शेयर करेगी। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत कंपनी के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह, इस सीरीज को भी ग्रेटर नोएडा स्थित फैसिलिटी में तैयार किया जाएगा।
कैसे होंगे फीचर्स
इस डिवाइस को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। वीवो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर T1 5G के इवेंट पेज को लाइव कर दिया है। भारतीय वर्जन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा।
इसमें एक कूलिंग सिस्टम और एक “टर्बो स्क्रीन” भी होगी, जो हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के संकेत दे रही है। चाइना वेरिएंट 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल के साथ आता है।
चाइनीज वेरिएंट की तरह, इसके रियर कैमरा में भी 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा हो सकती है।
फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। फ्रंट में 6.67 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल हो सकता है। चीनी वेरिएंट 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हम T1 के भारत मॉडल के लिए भी यही उम्मीद कर सकते हैं।