volleyball tournament: कल होंगा सांईखेड़ा के ग्राउंड पर 7 राज्यो और 14 टीमो में भिड़ंत, live होंगा प्रसारण। ओपन राज्य और जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज 8 जनवरी से शुरू हो जायेगा जो 9,10 जनवरी तक चलने वाला है 10 जनवरी को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच होने वाला है यह मैच लाइव प्रसारण किया जाना है। यह मैच शिवशक्ति वॉलीबॉल क्लब सांईखेड़ा के तत्वाधान में आयोजक राहुल देशमुख (भाजयुमो ग्रामीण मंडल सांईखेड़ा के अध्यक्ष) द्वारा करवाया जा रहा है जिसमे प्रथम इनाम 17777 रूपए दिया जाना है इसके साथ ही अन्य इनाम की राशि और भी दी जानी है।