Wagh Bakri Tea कंपनी के मालिक Parag Desai का 49 साल की उम्र में हुआ निधन, Wagh Bakri Tea के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का निधन, मॉर्निंग वॉक के दौरान स्ट्रीट डॉग ने कर दिया था अटैक ,अटैक से बचाने में वह फिसलकर गिर गए और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था।
Open Demat account :- CLICK HERE
15 अक्टूबर की बताई जा रही है घटना
यह भी देखे:- Ameer Khan के साथ फिर नजर आने वाली है फातिमा शेख, इन कारन से बढ़ रही है दोनों की नजदीकियां
सूत्रो से मिल रही जानकारी के अनुसार पराग देसाई के साथ यह घटना 15 अक्टूबर सुबह की बताई जा रही है वह प्रतिदिन की तरह ही सुबह सुबह घर के बहार टहलने के लिए निकले कुछ गई दूर जाते समय आवारा कुत्तो ने उनके ऊपर हमला कर दिया अपनी जान बचाने के चलते वह फिसलकर निचे गिर गए और उनका ब्रेन हेमरेज हो गया।
यह भी देखे:- Virat की जीत, जो हमसे टकराएंगे, हारकर ही जायेंगे।
उद्योग जगत में शोक की लहर
पराग देसाई को तुरंत शेल्बी अस्पताल (Shelby Hospital) ले जाया गया जिसके लिए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद सर्जरी करने उन्हें जाइडस अस्पताल (Zydus Hospital) पहुचाया गया लेकिन उन्होंने सोमवार को जाईडस हॉस्पिटल में अंतिम साँस ली।
यह भी देखे:- Saloni Gaur ने आखिर की अपने मन की, बॉयफ्रेंड रजत सैन के साथ लिए 7 फेरे
उद्योग जगत के साथ साथ राजनेतिक लोगो ने भी शोक जाहिर किया गया पराग देसाई की काफी अधिक लोकप्रियता रही है जिसके चलते उन्हें काफी अधिक् पसंद किया गया जिसकी वजह से उनकी मृत्यु के बाद काफी अधिक् शोक जाहिर किया जा रहा है।
यह भी देखे:– Rich Chawala: सबसे अमीर चायवाला,रजनीकांत स्टाइल से करता है ग्राहकों का स्वागत, और देता है इसी स्टाइल में चाय