शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, सेबी ने मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी पर सिक्योरिटीज मार्केट में डील करने पर प्रतिबंध लगा दिया है
जो खुद को सोशल मीडिया पर बाप का चार्ट कहा करता था.
इस फाइनेंशियल फ्लूएंसर के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद सेबी ने बुधवार 25 अक्टूबर 2023 को एक अंतरिम आदेश जारी कर
शेयर बाजार में किसी भी प्रकार की डील करने पर बैन लगा दिया है.
सेबी ने नसीरुद्दीन अंसारी को बाजार में अनैतिक रूप से कमाये गए 17.2 करोड़ रुपये जमा कराने के आदेश भी दिए.
सेबी के होल-टाइम डायरेक्टर अनंत नारायण जी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि सिक्योरिटीज मार्केट से जुड़े कोर्स मुहैया कराने की आड़ में
नासिर प्राइवेट ग्रुप्स में क्लाइट्स को शेयरों को लेकर अपने सुझाव देकर क्लाइंट्स को शेयर बाजार में मोटा मुनाफा का झांसा देकर लुभाया करता था.
नसीरुद्दीन अंसारी के यूट्यूब चैनल के 4.43 लाख सब्सक्राइबर्स हैं जबकि एक्स (ट्विटर) पर 78,000 फॉलोअर्स हैं.
मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी अनरजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजरी चलाया करता था
सेबी के मुताबिक नसीरुद्दीन अंसारी अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट के तौर पर पेश किया करता था.
वो निवेशकों को शेयर बाजार से जुड़े खुद के एजुकेशनल कोर्स में एनरॉल करने के लिए कहा करता था.