टाटा मोटर्स कथित तौर पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, नेक्सॉन पर आधारित एसयूवी कूप पर काम कर रही है.

इस कार के बारे में लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं

नेक्सॉन कूप में भी वर्तमान नेक्सॉन में पाए जाने वाले एक्स 1 आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसे मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट की आवश्यकताओं के मुताबिक मोडिफाई किया जाएगा.

Tata Nexon Coupe, Sub-4m Nexon से अधिक लंबी होगी

क्योंकि इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी

इस प्रोजेक्ट पर कंपनी साल 2018 से काम कर रही है

भारत में यह कार टाटा ब्लैकबर्ड नाम से आ सकती है

इसकी टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी कारों से होगी.

MG Astor, VW Taigun, Skoda Kushaq, Nissan Kicks और जल्द ही लॉन्च होने

वाली Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Hyryder से भी इस कार का सामना भारतीय बाजार में होगा.