Mahindra & Mahindra देश की सबसे फेमस कंपनी होने के बावजूद महिंद्रा ने हाल ही में लांच की यह कार एक भी यूनिट नही बिक पाई है इसके पीछे की अआखिर क्या वजह है इसके बारे में हलाकि कोई बात सामने नही आई है ।
इसे लांच होने में कुछ दिन हो गए है महिंद्रा की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसे लिस्टिंग किया है लेकिन अभी एक भी यूनिट सेल नही हुई है लेकिन इसके बावजूद भी महिंद्रा ने यह गाड़ी वेबसाइट से नही हटाई है। उन्हें उम्मीद है की यह गाड़ी सेल जरूर होंगी।
महिंद्रा की सबसे फेमस गाड़िया भी है जिसमे xuv 700 स्कार्पियो एन, थार आदि जैसे कई फेमस नामचीन गाड़िया होने के बावजूद भी यह कार सेल नही हो पाई है। यह कार हाल ही में लांच की गयी है जिसका नाम है KUV100 NXT जो अपनी गाड़ी केयूवी 300 जैसे दिखाई देती है।
Mahindra: KUV100 NXT Feature
KUV100 NXT में एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-चेंबर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स के साथ बॉडी-कलर्ड ORVMs, बॉडी-कलर्ड बंपर, क्रोम एक्सेंट के साथ फॉग लैंप, 15-इंच अलॉय व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए है.
लेकिन महिंद्रा के साथ ही बड़े बदलाव किये जा सकते है लेकिन साथ ही ड्राइवर-सीट हाइट एडजस्टर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, सनग्लास होल्डर, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रिमोट कीलेस एंट्री, पुडल लैंप, इलेक्ट्रिकली-फोल्डेबल ओआरवीएम भी इस कार में आपको मिलते हैं.