Blue Aadhaar Card: ब्लू आधार कार्ड क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है, इन लोगो को मिलता है यह आधार कार्ड

Blue Aadhaar Card: ब्लू आधार कार्ड क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है, इन लोगो को मिलता है यह आधार कार्ड, आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन चूका है जिसे पुरे देश भर में कही भी अपने आईडी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है इससे कई तरह के महत्वपूर्ण दस्तावेज जुड़े रहते है जिसकी वजह से यह एक आधार कार्ड पुरे डॉक्यूमेंट का काम कर देता है यह यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा 12अंको का आधार कार्ड नंबर को जारी किया जाता है जिसमे डेमोग्राफिक और साथ ही बायोमेट्रिक डेटा आदि जैसे कई तरह के डॉक्यूमेंट शामिल रहते है।

यह भी देखे:- urvashi rautela का कान्स 2023 में पकड़ा गया झूट, परवीन बॉबी की बियोपिक को लेकर कहि यह बात।

इस आधार कार्ड को कोई भी बनवा सकता है इसे नवजात बच्चे का भी आधार कार्ड बनवाया जाता है जिसमे बच्चे के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुये पर्ची या बिर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर आधार कार्ड बनवाया जाता है।बच्चों के आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar card) कहा जाता है।

यह भी देखे:- Maruti की Omni मिल रही है मात्र 65000रु में , खरीदने का मौका है बढ़िया

ब्लू आधार कार्ड क्या है?

ब्लू आधार कार्ड भी एक मान्य आधार कार्ड है इसे 5 साल के लिए ही वैलिड किया गया है यह 5 साल तक के बच्चों का ही बनाया जाता है जिसके बाद इसे बायोमेट्रिक के आधार पर अपडेट कर लिया जाता है जो बाद में 15 साल तक के लिए बनता है फिर और अपडेट करना होता है यह ब्लू कलर का होता है जो 5 साल के बच्चों तक के लिए बनाया जाता है जिसकी वजह से इसे ब्लू अआधार कार्ड के नाम से जाना जाता है इसका कलर नीला होता है यह अन्य आधार कार्ड के जैसा ही दिखाई देता है।

Blue Aadhaar Card: ब्लू आधार कार्ड क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है, इन लोगो को मिलता है यह आधार कार्ड

यह भी देखे:- wheat price today: यह रहा है आज का गेंहू का भाव, बैतूल कृषि मंडी में बिक रहा है लाइव

ब्लू आधार कार्ड को बनवाने के लिए काफी अधिक् मसक्कत की दिक्कत नही होती है इसे नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाकर बनवा सकते है यूआईडीएआई 31 तरह के पीओआई और 44 पीओए, 14 पीओआर और 14 डीओबी डॉक्यूमेंट्स को स्वीकार करता है। आइये जानते है इस आधार कार्ड के बारे में और जानकारी।

बाल आधार के बारे में 5 रोचक और जरूरी तथ्य

1: यह आधार कार्ड को 5 साल के लिए मान्य किया गया है यह 5 साल के बाद अमान्य हो जाता है इसका कलर नील रंग का होता है।

2: अपने बच्चे के स्कूल आईडी (मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो आईडी) का उपयोग उसके आधार नामांकन के लिए कर सकते हैं।

3: यह 5 साल के बाद और 15 साल के बाद बायोमेट्रिक के आधार पर अपडेट किया जाता है यह जरुरी होता है अन्यथा इसे अमान्य कर दिया जाता है।

4: बच्चे का आधार कार्ड child aadhar card बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र या हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की रिसिप्ट के आधार पर ब्लू आधार कार्ड बनवा सकते है।

5: यह अआधार कार्ड में 5 साल के बाद अपडेट करवाना होता है इसमें फिंगरप्रिंट और आईरिस आदि जानकारियां होती है इसे अपडेट करवाना जरुरी होता है यह 5 साल बाद और 15 साल बाद करवाना भी होता है।

यह भी देखे:Maruti Suzuki Jimny Price: 12लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर मारुती ने लांच किया 5डोर जिमनी को, टॉप वेरिएंट की यह है कीमत

Blue Aadhaar Card: ब्लू आधार कार्ड क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है, इन लोगो को मिलता है यह आधार कार्ड

Blue Aadhaar Card: ब्लू आधार कार्ड क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है, इन लोगो को मिलता है यह आधार कार्ड

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!