Whatsapp Account Banned: सबसे बड़े सोशल मीडिया पप्लेटफॉर्म व्हाट्सअप ने कुछ लगभग एक महीने के अंदर 23 लाख से भी अधिक अकाउंट बेन कर दिए है जिसकी जानकारी व्हाट्सअप ने अपने मुख्य वेबसाइट के जरिये बताई है जिसमे यह 23 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट बेन कर दिए है। आइये जानते है क्या है असल वजह।
यह भी देखे:- Apache RTR 160 4V ने लांच किया अपना स्पेशल एडिशन, मचाया गर्दा
Royal Enfield Bikes को खरीदने से पहले जान ले यह 5 वजह, नही तो बाद में पछताना पड़ेंगा।
क्या है वजह
व्हाट्सअप ने बताया है की 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को एक महीने में बंद कर दिया है . इन भारतीय WhatsApp अकाउंट को अक्टूबर के महीने में बंद किया गया है . कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच 23,24,000 वॉट्सऐप अकाउंट बंद किए गए . इन WhatsApp अकाउंट्स को यूजर्स से शिकायतें मिलने के बाद बैन किया गया . 23 अकाउंट्स में 8,11,000 अकाउंट्स को यूजर की शिकायत से पहले ही कंपनी ने बैन कर दिया था . ये अकाउंट्स प्लेटफॉर्म की पॉलिसी और रूल ना मानने की वजह बैन किए गए .
यह भी देखे:– Ranbir Kapoor को साईकिल पर देख दंग रह गए फेन्स, पता किये साईकिल के फीचर्स और कीमत
Betul News: गायत्री महायज्ञ 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण का आयोजन