Wheat News: 1 बार गेंहू ने बढ़ाई सरकार की चिंता, घट सकता है इम्पोर्ट ड्यूटी, देखे।

Wheat News: भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. वर्तमान में यहां गेहूं की कीमतें आसमान छू रही है.

गेहूं की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए सरकार जल्द ही कुछ बड़े फैसले ले सकती है. 

केंद्र सरकार गेहूं के आयात पर 40 फीसदी ड्यूटी शुल्क को खत्म कर सकती है.

साथ ही देश में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची कीमतों को नीचे लाने के लिए ट्रेडर्स के लिए भंडार पर लिमिट लगा सकती है.

यह जानकारी रायटर्स को सरकार और ट्रेड से जुड़े लोगों के द्वारा सोमवार को मिली है.

Wheat News: मई में लगाई थी निर्यात पर रोक


केंद्र सरकार ने भीषण गर्मी के कारण फसल के नुकसान को देखते हुए मई में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी.

इसके बावजूद भी गेहूं की घरेलू कीमतें रिकॉर्ड उच्च पर बनी हुई है.

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें घरेलू बाजार से भी ऊंची होने के कारण ट्रेडर्स के लिए विदेश से आयात का कोई मतलब नहीं रह गया है.

फेस्टिवल सीजन के दौरान हो सकता है आयात
ट्रेडर्स ने कहा कि अगर सरकार गेहूं पर इंपोर्ट(आयात) ड्यूटी हटाती है और अंतर्राष्ट्रीय कीमतें भी कम होती है

तो वे फेस्टिवल सीजन के दौरान आयात शुरू कर सकते हैं.

पिछले हफ्ते इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से बात करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हम गेहूं की कीमतों को नीचे लाने के लिए सभी संभावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, सरकार 40 फ़ीसदी इंपोर्ट ड्यूटी हटा सकती है और होलीसेलर्स और ट्रेडर्स पर स्टॉक लिमिट लगा सकती है.

इससे सरकार हर किसी को यह दिखने की कोशिश करेगी कि वह कीमतों को नीचे रखना चाहती है.

Wheat News: 1 बार गेंहू ने बढ़ाई सरकार की चिंता, घट सकता है इम्पोर्ट ड्यूटी, देखे।
IMG 20220808 202502

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!