World Sleep Day: विश्व स्लीप डे जो पुरे विश्व भर के 88देशो में मनाया जाता है जिसे वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी ने हर साल मार्च महीने के तीसरे शुक्रवार को मानाने की बात कहि है जिसमे नींद के चलते कई लोगो को बीमारी और तरह तरह की बीमारियो का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए यह स्लीप दे मानाने का संकल्प लिया गया है इतना ही नही है इसे पुरे वर्ल्ड में 88 देशो में बनाया जाता है।
अधिक समय तक सोने का बनाया रेकार्ड
यह भी देखे:- Hero की इस बाइक में आया नया फाइनेंस ऑफर, ₹3170 की क़िस्त भरके कर सकते है अपने घर
आपको यह जानकार हैरानी होंगी की सबसे अधिक समय तक सोने का भी एक रिकॉर्ड बना हैजिसके बारे में हम पूरी जानकारी देंगे लेकिन आपको यह जानकार भी हैरानी होंगी की यह रिकॉर्ड भी बनाया जाता है लेकिन अधिक नींद और नही आने से भी कई तरह की बीमारियो का सामना करना पड़ता है जिसके लिए इसे जागरूक बनाने को लेकर यह डे मनाया जाता है।
व्याट शॉ (Wyatt Shaw)
अक्टूबर 2017 में केंटकी में सात साल का वायट शॉ 11 दिनों के लिए सो गया था. जब अगले दिन वायट नहीं उठा तो उसकी माता उसे हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टर्स ने उसके टेस्ट किए. शॉ के सभी परीक्षण नकारात्मक आए जिससे डॉक्टर और माता-पिता हैरान रह गए. 10 और दिनों तक सोए रहने के बाद वायट शॉ जाग गया. 13 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद व्याट पूरी तरह से ठीक हो गए. वायट शॉ के पास अब भी सबसे लंबी नींद का रिकॉर्ड है जो 11 दिनों की है.
यह भी देखे:- Ullu New Web Series DORAHA का टेलर हुआ लांच, भूलकर भी न करे यह गलती
World Sleep Day: विश्व स्लीप डे पर इस व्यक्ति ने सबसे अधिक नींद लेकर बनाया रिकार्ड, जानकर हैरान रह जायेंगे आप।
source by: ABP