Yamaha Electric Scooter: वाहन निर्माता कंपनी यामहा अपनी सब्सिडियरी कंपनी मोटो बिजनेस सर्विस इंडिया के जरिए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल लीजिंग ऑपरेशन शुरू कर रही है।
कंपनी ने इस नए बिजनेस के लिए जीप इलेक्ट्रिक के साथ समझौता किया है। बता दें जीप इलेक्ट्रिक एक डिलीवरी सर्विस कंपनी है। यामहा जिप को 250 हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा, जिसका इस्तेमाल जीप कंपनी बिजनेस के लिए करेगी।
वर्तमान में जीप के पोर्टफोलियो में करीब 5,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। कंपनी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है इसलिए अपने पोर्टफोलियो में ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ना चाहती है।
जीप का दावा है कि 2024 तक उसके पास 1.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे। जीप इलेक्ट्रिक स्कूटर आपने दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में डिलीवरी करते हुए देखे होंगे।
भारतीय बाजार में उतारेगी यामाहा इलेक्ट्रिक व्हीकल Yamaha Electric Scooter
भारत में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर रही हैं। इसी क्रम में यामहा भी भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
कंपनी ने पहले जहां डीलर्स मीट में E01 और NEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था तो अब थाईलैंड, ताइवान, इंडोनेशिया और मलेशिया में इसकी टेस्टिंग कंपनी ने शुरू कर दी है।
रिपोर्ट की मानें तो यामाहा E01 यासुशी नोमुरा के लिए proof-of-concept प्लानर ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का यूरोप और जापान में भी परीक्षण किया जाएगा। साथ ही इसकी टेस्टिंग यूरोप में हाईवे पर की जाएगी।
अब माना जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग से जल्द पर्दा उठाया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2019 टोक्यो मोटर शो में पेश किया था।
100 किलोमीटर की मिलेगी टॉप स्पीड
यामाहा E01 का डिजाइन और सिटींग लगभगYamaha NMax के जैसे ही होगा। यामहा E 01 में 4.9 किलोवाट हर्ट्ज़ की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी जो एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी।
यह मोटर 5,000 आरपीएम पर 8.1 किलोवाट और 1,950 आरपीएम पर 30.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। इसे शहर के डेली कामकाज के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में आपको 100 किलोमीटर तक की रेंज देगा। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होगी। इस स्कूटर में इको, नॉर्मल और पावर नाम के तीन ड्राइविंग मोड के साथ-साथ रिवर्स मोड भी है।
1 घंटे के भीतर हो जाएगा 80% परसेंट चार्ज
इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक इसमें तीन चार्जिंग ऑप्शन मिलेंगे। डोमेस्टिक परपस से नार्मल चार्जर मिलेगा जो वॉल पर फिक्स किया जा सकेगा।
एक फास्ट चार्जर होगा। इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगा। वहीं इसके साथ एक पोर्टेबल चार्ज दिया जाएगा, जो 110 से 240 वोल्ट की सप्लाई पर स्कूटर को करीब 14 घंटे में फुल चार्ज कर देगा।
फीचर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कीलेस स्टार्ट फीचर भी मिलेगा।