Yamaha की हाल हई में एक स्कूटी सामने आई हऐ जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पर चलने में पूरी तरह से सछम है जिसका नाम Yamaha fascino 125 Hybrid Scooter है इसमें आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वाले स्कूटी को खरीदने में असमंजस हो जाते है जिसके लिए यदि आप भी यह दोनों आप्शन वाली स्कूटी को खरीदना चाहते है तो यह स्कूटी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है।
यह भी देखे:- Neha Malik ने UAE में बिकिनी पर ही दिखा दिया जलवा, चाय कप के साथ दिखाए जलवा
Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter
Table of Contents
यह स्कूटी के इंजन की बात करे तो यह बहुत ही अधिक दमदार है और इसमें मिलने वाले फीचर्स भी काफी अधिक जोरदार है इतना ही नही यह एक हायब्रिड टेक्नोलॉजी वाली स्कूटी है जिसे देखने के लिए आज का युवा काफी अधिक उत्सुक होते जा रहा है इसमें ऐसे कई तरह के नए अपडेट भी किये हुए है जो यामाहा की अन्य स्कूटी में नही है।
यह भी देखे:- Kareena Kapoor ने पति सैफ के साथ करवाया रोमांटिक फोटोशूट
Yamaha Fascino 125 Specification
यह स्कूटी में BS6 नॉर्म वाला इंजन मिलता है इसके पहले इस स्कूटी को साल 2021 में लांच कर दिया गया था जिसमे इसके साथ गई अब अपडेट फीचर्स वाली स्कूटी को लांच किया गया है जिसमे इसके साथ ही इंजन के पॉवर को बढ़ाने के लिए 125सीसी वाला इंजन जो 8.04 bhp की पावर पर अधिकतम 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।इसमें 5.2लीटर केपिसिटी वाला टेंक भी मिलता है।
माइलेज और डिजाइन
यह स्कूटी के माइलेज और डिजाइन की बात करे तो यह नार्मल स्कूटी वाली डिजाइन पर मिलता है इसके साथ ही इसमें अपडेट वर्जन में स्पोर्टी लुक वाली भी स्कूटी को लांच किया गया है इसमें 68.75 किमी प्रतिलीटर वाला का माइलेज ऑफर करती है
यह भी देखे:- Mahindra की यह बाइक ने सीधी टक्कर दी रॉयल इंफील्ड की बाइक को, यह है खास बात
इसके अलावा स्मार्ट फीचर्स के तौर पर हैडलाइट, स्टेप-अप सीट, एप्रन-माउंटेड इंडिकेटर्स, ग्रैब रेल, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ शामिल है। इसके अलावा यह एडवांस फीचर से लैस है। साइड स्टैंड नीचे होने पर स्कूटर को चालू नहीं कर सकते हैं।
कीमत क्या है
यामाहा की इस स्कूटी के कीमत की बात करे तो इसमें 92 हजार रु एक्स शोरूम की कीमत बताई जाती है जिसमे इसके टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करे तो यह 1लाख रु तक इसकी कीमत जाती है।
यह भी देखे:- auto insurance: अब घर बैठे भी कर सकते है अपनी कार का इन्शुरन्स