Yamaha RX100 को टक्कर देने आ गयी है Keeway SR125, आखिर किसका होंगा दबदबा। बढ़ते ऑटोमोबाइल के बाजार में यामाहा आरएक्स 100 की नए बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसकी मांग भी बढ़ रही थी जिसके बाद अब इसे देखते हुए keeway SR125 अब लांच लांच होने की खबरे सामने आ रही है जो यामाहा आरएक्स 100 को टक्कर देंगा।
यह भी देखे:- Spinach Farming: अब घर पर भी कर सकते है इस विधि से पालक की खेती, आसान है टिप्स
Electric Hero Splendor आ गयी है तहलका मचाने, देंगी 85 किमी तक की रेंज।
keeway SR125 के कीमत की बात करे तो यह एक्स शोरूम द्वारा 1.19लाख रूपए बताई जा रही है जो अधिक बताई जा रही है इसमें तीन कलर आप्शन भी दिए हुए इसके सामने कोई 125 सीसी में प्रतिद्वंदी नही है।
किवे SR125 के इंजन की बात करे तो इसमें 125 सीसी का एयर कूल्ड इंजन देखने के लिए मिलता है जो 9.7 bhp का पॉवर और 8.2nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने के लिए मिलते है जो इसकी स्पीड को बढ़ाने में मदद करता है।पॉवर व्हील और चेन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया ।
यह भी देखे:- Gmail पर Group Email कैसे सेंड करे, आसान सी स्टेप्स के साथ।
Royal Enfield की इस बाइक ने मचाया Automobile Market में तहलका।
keeway SR125 Features
कीवे की बाइक कइ फीचर्स की बात करे तो इसमें अधिक फीचर्स नही है फिर भी वह यामाहा आरएक्स100 को टक्कर देने में कम नही है । इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड के साथ बिल्ट-इन इंजन कट-ऑफ स्विच मिलता है, एक हैजर्ड स्विच और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।