नई दिल्ली:सड़कों पर तांडव करने जल्द लांच होगी new Yamaha RX100, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ धुआंधार इंजन, आज की इस खबर में हम बात करने वाले हैं 90 की दशक की सबसे पॉपुलर बाइक के बारे में जी हां दोस्तों यामाहा की Yamaha RX100 90 के दशक में एक ऐसी बाइक थी जिसको लोग मुड़ मुड़कर देखते थे। जब भी यह बाइक सड़कों पर गुजरती थी तो हर कोई यही तमन्ना रखता था कि वह यह बाइक एक बार जरूर खरीदें, लेकिन जैसे जैसे समय बीता और टेक्नोलॉजी आगे बड़ी, तो इस बाइक का प्रोडक्शन बंद हो गया।
यह भी देखे:-Thousand Island Dressing Recipe: यह खास इटालियन रेसिपी आप घर पर बना
आज के मौजूदा समय की अगर बात की जाए तो, नई नई बाइक इंडियन ऑटो सेक्टर में पेश है। लेकिन अब फिर से भौकाल मचाते हुए बड़ा ऐलान यामाहा द्वारा कर दिया गया है। दोस्तों अब फिर से एंट्री होने वाली है Yamaha RX100 New Bike की एकदम न्यू बॉडी और न्यू रापचिक लुक और डिज़ाइन के साथ।
पहले के मुकाबले इस नई आने वाली Yamaha RX100 New Bike में आपको फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बेहतरीन मिलेंगे। साथ ही मौजूदा समय की स्तिथि को देख इंजन भी तगड़ा और धांसू मिलने वाला है। आईए जानते है इसकी बाकी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से।
Yamaha RX100 New Bike डिटेल
सबसे पहले आपको बता दें, एक रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि इस नई Yamaha RX100 New Bike को लगभग 2025 या 2026 में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। वहीं, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर जानकारी दे तो अबकी बार इसमें आपको सभी फंक्शन न्यू और डिजिटल दिए जाना तय है।
यह भी देखे:-Best Mileage Bikes in Budget: कीमत कम, माइलेज ज्यादा बाकी आप देख
इसमें आपको डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल नेविगेशन, बड़े हैंडलबार, गोल हेडलैंप यूनिट, एसएमएस एंड कॉल अलर्ट, क्रोमेड फेंडर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे। वहीं इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू होने वाला है। खबरों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि इसका इंजन सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड बुलेट को देगा। आप इस बाइक को लॉन्च होते ही खरीदने में कतई भी देरी नहीं करें।