Yamaha X Force 155cc Scooter: दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक होने के बावजूद जापानी ऑटोमोटिव निर्माता अक्सर अपने सभी प्रोडक्ट लाइन-अप को भारत में लॉन्च नहीं करते हैं.
यामाहा के साथ भी ऐसा ही है. इसके भी सभी प्रोडक्ट भारत में नहीं आते हैं लेकिन जापान में लॉन्च होते हैं. अब जापान में यामाहा ने नया स्कूटर पेश किया है.
स्कूटर के मामले में यामाहा 155 सीसी इंजन का अच्छे से इस्तेमाल कर रही है. कंपनी ने NMax 155 पेश किया, Aerox 155 पेश किया और अब एक नया मैक्सी-स्कूटर लेकर आई है,
जिसमें R15 का इंजन दिया गया है. यह Yamaha X Force 155cc स्कूटर है. इस मैक्सी-स्टाइल 2022 Yamaha X Force 155cc स्कूटर को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसका स्पोर्टी स्टाइल काफी आकर्षित है.
यामाहा के NMax मैक्सी-स्कूटर की तरह, X-Force भी कंपनी के सफल Aerox 155 प्लेटफॉर्म पर आधारित है.
Aerox 155 की तरह, इसमें लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 155 cc इंजन VVA (वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन) इंजन है,
जो 14.7bhp पावर और 14 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसका माइलेज भी Aerox 155 के बराबर ही हो सकता है.
Yamaha X Force 155cc Scooter: फीचर्स और कीमत
फीचर्स की बात करें तो एक्स-फोर्स में एलईडी लाइटिंग दी गई है और यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी इसमें मिलता है.
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. उपयोगकर्ताओं अपने स्मार्टफोन को एलसीडी क्लस्टर से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल तथा एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स को लाभ ले सकते हैं.
यामाहा ने X-Force को JPY 3,96,000 (भारत के हिसाब से 2.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है. यामाहा के इस स्कूटर को भारत में लाने की ज्यादा संभावना नहीं है
क्योंकि इसके जैसा ही Aerox 155 पहले से ही भारत में है, जिसकी कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.