पत्नी ने शराब पिने से किया मना, तो काट दिया खुद का ही गला, बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में एक युवक ने अपने ही हाथ से अपना गला काट दिया, आपको बता दे की युवक तिन दिनों से काफी अधिक शराब पि रहा था जिससे उसकी पत्नी और ससुर ने शराब पिने से मना किया तो घर में दूसरी जगह बैठकर युवक ने ब्लेड से अपना गला काटने लग गया जैसे ही ससुर। इ देखा ब्लेड फेककर युवक तो तुरंत भीमपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर भर्ती करवाया।
आपको बता दे की युवक टेकाबन निवासी मुकेश वरकड़े (27) फिलहाल अपने ससुराल लक्कड़जाम में रहता है। मुकेश पुताई और पीओपी का काम करता है। सोमवार दोपहर को शराबी युवक झगड़ने लगा तो उसने अपने ही साथ से अपना गला काट दिया जिससे सर्जिकल वार्ड में रखा गया है जिसका इलाज जारी है आपको बता दे की युवक तो सही समय पर नही लाते तो उसकी मौत भी हो सकती थी।