December 3, 2023
images 5 8

5 best Mileage Bikes: जाने माइलेज का बाप कौन ये बाइक्स, Hero Splendor सबसे नीचे, जानें कोनसी बाइक नंबर 1?

Mileage Bikes: कोविड खत्म होने के बाद पेट्रोल की कीमत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है वही युद्ध की की के कारण चाह कर भी तेल की कीमत कम नहीं होने वाली है यही कारण है कि भारत में पेट्रोल अब काफी ज्यादा महंगी हो गई है इसीलिए हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल या फिर माइलेज वाली बाइक्स की तरफ देख रहे हैं जिन्हें रोज लंबी दूरी का सफर करना पड़ता है!

उनके लिए ऐसी बाइक्स बहुत ही उपयोगी है इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आज भी काफी ज्यादा है यही कारण है कि लोग मैरिज वाली बाइक खरीदना से आता पसंद कर रहे हैं आज इस लिस्ट में हम आपको पांच सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के बारे में बताएंगे

यह भी देखे:-Suzlon Energy ने दिया आज भी छप्पर फाड़ रिटर्न, निवेशकों के शेयर की कीमत हुई 33रु तक

Bajaj CT 100

bajaj ct 1005f96b466b1239

इस लिस्ट में आपको पहले नंबर पर बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100) देखने को मिलेगी। इस बाइक ने माइलेज के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। यह 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेती है। फिलहाल इसके दो वेरिएंट्स भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

Bajaj Platina

images 1 7

दूसरे नंबर पर भी बजाज की ही बाइक आती है। यह बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) है जो 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक को में से एक है जिसे खरीदना लोग काफी पसंद करते हैं। हाल ही में इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है।

यह भी देखे:-Gold Rate Today : सोने चांदी के दाम सातवे आसमान से लुडका, यहां से जाने 22 तथा 24 कैरेट सोने के ताजा भाव

TVS Sport

images 2 5

तीसरे नंबर पर स्पोर्टी लुक वाली टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) आती है। यह बाइक दिखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही इसकी माइलेज लाजवाब है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। यह एक वैल्यू फॉर मनी बाइक है।

Hero HF Deluxe

images 3 8

चौथे नंबर पर हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) आती है। इसकी भी माइलेज काफी अच्छी है और यह कंपनी की सबसे सस्ती बाईकों में से एक है। बात करें माइलेज की तो यह 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर करती है। यही कारण है हीरो स्प्लेंडर के बाद यही कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है।

यह भी देखे:-लड़को को दिवाना बनाने Yamaha मार्केट में मचाएगी अपने नाम का डंका, जान ले दे दना दन फीचर्स और धांसू लुक के बारे में

Hero splender

images 4 7

इन चारों बाइकों के बाद पांचवें नंबर पर हीरो स्प्लेंडर है। हीरो स्प्लेंडर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हालांकि माइलेज के मामले में यह थोड़ी पीछे जाती है। इस बाइक में आपको हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) जितना ही माइलेज मिलता है। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण यह पांच वे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Duck Farming: कैसे बत्तख पालकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, ये रहा पूरा बिजनेस प्लान Ranbir Kapoor से Bobby Deol तक, उम्र बढ़ने के साथ और ज्यादा हैंडसम होते जा रहे हैं ये स्टार्स, लुक्स पर फिदा हो रही लड़कियां Best Mileage Scooters: माइलेज के मामले में अच्छे हैं ये स्कूटर्स, खरीदने का मन है तो बेझिझक घर ले आइये! MS Dhoni brings home a new AMG G63 worth Rs 3.30 crore Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? कहां फंसेगा पेंच, ये रहे आंकड़े