Isabella Barrett: 6 साल की उम्र मे बनी लखपति , 15 साल मे ही बन गयी करोड़पति , देखे आखिर ऐसा हुआ क्या ?

Isabella Barrett: 6 साल की उम्र मे बनी लखपति , 15 साल मे ही बन गयी करोड़पति , देखे आखिर ऐसा हुआ क्या ?

Isabella Barrett: 6 साल की उम्र मे बनी लखपति , 15 साल मे ही बन गयी करोड़पति , देखे आखिर ऐसा हुआ क्या ?

साल 2006 में जन्मी इसाबेला बैरेट (Isabella Barrett) जब 6 साल की थीं तभी से आलिशान जिंदगी (6 year old girl lavish lifestyle) जी रही हैं. उनके पास कार चलाने के लिए शौफर थे और 9 साल की होते-होते वो कीमती रेस्टोरेंट्स में खाना खाने जाया करती थीं.

आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी, ‘चांदी का चम्मच लेकर पैदा होना!’ इसका अर्थ ही वो लोग जो अमीर घरों में पैदा होते हैं और जन्म के साथ ही उनके पास बेशुमार दौलत होती है.

ऐसी ही एक बच्ची अमेरिका में पैदा हुई थी जो 6 साल की उम्र तक लखपति (6 year old girl become millionaire) बन चुकी थी.

विडियो के माध्यम से खबरों को जानने के लिए CLICK HERE

अपनी खूबसूरती के लिए कम उम्र से ही उसमे कई ब्यूटी कंटेस्ट जीत लिए थे और अब जब वो 15 साल की हो चुकी तो वो करोड़ों (15 year old girl become billionaire) के बिजनेस की मालिकन बन चुकी है.

साल 2006 में जन्मी इसाबेला बैरेट (Isabella Barrett) जब 6 साल की थीं तभी से आलिशान जिंदगी जी रही हैं. उनके पास कार चलाने के लिए शौफर थे और 9 साल की होते-होते वो कीमती रेस्टोरेंट्स में खाना खाने जाया करती थीं.

इतनी छोटी उम्र में इसाबेल Isabella Barrett ने अपने कपड़ों और गहनों से जोड़े प्रोडक्ट्स (6 year old girl fashion products) को मार्केट में उतार दिया जिसके बाद वो लखपति बन गईं.

Isabella Barrett: 6 साल की उम्र मे बनी लखपति , 15 साल मे ही बन गयी करोड़पति , देखे आखिर ऐसा हुआ क्या ?
Isabella Barrett: 6 साल की उम्र मे बनी लखपति , 15 साल मे ही बन गयी करोड़पति , देखे आखिर ऐसा हुआ क्या ?

Isabella Barrett कई फैशन प्रतियोगिताओं में हो चुकी हैं शामिल

अब Isabella Barrett इसाबेल 15 साल की हो चुकी हैं और अब तक वो न्यूयॉर्क फैशन वीक (New York Fashion Week) में भी मॉडलिंग कर चुकी हैं. 15 साल की उम्र में उन्हें अलग-अलग फैशन प्रतियोगिताओं में 55 ताज मिल चुके हैं और 85 टाइटल्स भी उनके नाम हैं.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक प्रतियोगिता में भाग लिया और उसमें काम करना उनको पसंद आया. उसके बाद वो लगातार भाग लेती रहीं. इस दौरान वो अपनी लैविश लाइफस्टाइल होने के साथ टीचर बनने का सपना देखती थीं.

करोड़पति बन चुकी हैं इसाबेल

कुछ वक्त में इसाबेल ने फैशन इंडस्ट्री में प्रतिभागी की तरह जुड़ने का इरादा छोड़ दिया और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया. अब उनके पास कपड़ों से लेकर गहने और मेकअप तक उनके कई ब्रांड्स हैं.

बड़ी बात ये है कि महज 15 साल की उम्र में इसाबेल का नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है. उनको सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते हैं. मिरर वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी होती है कि लोग मोटीवेट होने के लिए उनकी ओर देखते हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है.

हालांकि कि इसाबेल की मां सुसैन के कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि जिस उम्र में बच्चे खेलकूद में मन लगाते हैं, उस उम्र में इसाबेल मेकअप करके फैशन शोज में भाग लिया करती थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी खबरे

Herbal Farming: धान-मक्का से भी ज्यादा कमाकर देंगे ये औषधीय पौधे, Indore ki Jhanki अनंत चतुर्दशी Green Chili Farming: गजब का मुनाफा देंगी हरी मिर्च की ये 7 किस्में, Kourtney Kardashian Says Her ‘Happiness Comes’ When She Gets ‘the Michael Gambon, British actor who played Dumbledore in Harry Potter