Betul News: जिला अस्पताल में भर्ती दो प्रसूता महिला को ब्लड की आवश्यकता होने पर जिले के दो रक्तदाताओं ने तुरंत शादी समारोह में ना जाकर पहले जान बचाने हेतु अपना ब्लड डोनेट किया।
जिला अस्पताल में भर्ती सोनाली दहीकर और भारती पवार को प्रसव के बाद ब्लड की आवश्यकता होने की वजह से भोपाल रेफर किया जा रहा था।
इसकी जानकारी मुलताई के विशाल डोंगरे और बैतूल निवासी राहुल पवार को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिलते ही वे तुरंत जिला अस्पताल में पहुंचे और अपना ब्लड दोनों महिलाओं के लिए डोनेट किया विशाल डोंगरे एवं राहुल पवार किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
तभी उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज आया और वह तुरंत अपना ब्लड देने जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ब्लड देकर दो जिंदगियां बचाई। दोनों लगातार इसी प्रकार समय समय पर रक्तदान करके कई जिंदगीया बचा चुके है।
विशाल डोंगरे ने कहा लाकडाउन में भी जरुरत पड़ने पर उन्होंने रक्तदान किया था। वही राहुल पवार ने बतलाया की वह 17 बार रक्तदान कर चुके है।
दोनों रक्तदाताओं के साथ में समाजसेवी धर्मेंद्र धोटे, महेंद्र( शेरू) पवार , राजेश बोरिकर, योगेश पवार उपस्थित रहे।