November 5, 2024
Harvesting of garlic crops: समय और पैसे की लहसुन कटाई से होंगी बचत, जाने कैसे ?

Harvesting of garlic crops: समय और पैसे की लहसुन कटाई से होंगी बचत, जाने कैसे ?

Harvesting of garlic crops: हमारे देश में कई लोग खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन खेती करना इतनी भी आसान कार्य नहीं हैं, जितना की हम सब लोग सोचते हैं. फसलों की बुवाई से लेकर उनकी कटाई तक कई जोखिम भरे कार्य को करना होता है.

आपको बता दें कि इन्हीं जोखिमभरे कार्य को किसान हर दिन करते हैं. जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं.

लहसुन और प्याज की फसल तैयार हो चुकी है. इस फसल की कटाई व ग्रेडिंग में काफी मजदूर लगते हैं और जोखिम भरा कार्य होता है. लहसुन व प्याज की फसल की कटाई (Harvesting of garlic and onion crops) करते वक्त किसानों की उंगलियां हंसियों से भी कट जाती हैं.

बचाव के लिए धुलेट का रहने वाला 22 साल के रवि ने आधुनिक तरीके से एक मशीन का आविष्कार किया है. जिससे लहसुन और प्याज के डंठल को आसानी से काटा जा सके.   

लहसुन कटाई की मशीन (garlic harvesting machine)

Harvesting of garlic crops: समय और पैसे की लहसुन कटाई से होंगी बचत, जाने कैसे ?

अपने इस आविष्कार के बारे में रवि बताते हैं कि लहसुन की कटाई करते वक्त मेरी मां की उंगली हंसिये से कट गई थी, जिससे उनका काफी खून निकला था.

अपनी मां के दर्द को देखकर में मन बनाया कि क्यों ना मैं एक ऐसी मशीन का निर्माण कर दूं, जिसकी सहायता से लहसुन की कटाई (garlic harvesting) को बेहद सरल व आसान तरीके से काटा जा सके.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैने लहसुन कटाई की इस मशीन का  निर्माण किया.

लहसुन कटाई मशीन के खासियत (Features of Garlic Harvesting Machine)

इस मशीन में रवि ने 12 वोल्ट की बैटरी तथा 8000 आरपीएम की डीसी मोटर, स्विच, गियर बॉक्स तथा फर्नीचर व लोहे की ब्लेड का प्रयोग किया है.

जो खेत में बिना डिस्चार्ज के दिनभर काम कर सकती है. इस मशीन की मुख्य खासियत यह है कि इस मशीन में एक साथ लगभग 4 मजदूर काम कर सकते हैं.

जिससे आपको बाजार में लहसुन की कीमत (garlic price in the market) अच्छा मिलती है. यह मशीन बेहद हल्की होने की वजह से इसे कहीं भी लेकर जाना आसान है.

साथ ही यह किसानों के लिए बेहद किफायती है. इस मशीन को बनाने में रवि का कुल खर्च करीब 4500 रूपए तक आया.

Harvesting of garlic crops

Harvesting of garlic crops: समय और पैसे की लहसुन कटाई से होंगी बचत, जाने कैसे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!