EMI Shock -मध्यम वर्ग के लोगो को लगा झटका, इन बंकों ने महंगी कर दी है अपनी EMI, जाने कौन कौन सी बैंक है ?

लगातार महंगाई बढ़ते जा रही है , जो बैंक अपने ग्राहको को किस्त पर पैसे देती थी अब उन्होने भी यह महंगाई को देखते हुये , EMI महंगी कर दी है

आम आदमी को इससे बहुत बड़ा झटका पड़ने वाला है , जो ग्राहक इस बैंक पर सबसे अधिक भरोसा करता था उसी ने ही अपनी ईएमआई को बढ़ा दिया है ।

आपको बता दिया जा रहा है , की यह ईएमआई अब लगातार बढ़ते ही जाना है इस लिए इसे अच्छे से जाने और फिर सही बैंक का चयन करे –

होम लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ना शुरू हो गया है। फिर एक बार बढ़ चुका है। देश के 4 प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस इंस्टीट्यूशन ने लोन की ब्याज दरों को बढ़ाना शुरू किया जा चुका है।

मध्यम वर्ग के लोगो को लगा झटका, इन बंकों ने महंगी कर दी है अपनी EMI , जाने कौन कौन सी बैंक है ?

EMI

HDFC ने 0.05% बढ़ाया है ब्याज दर

रेहन पर ऋण देने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की बात करें तो HDFC ने अपने लोन की ब्याज दरों में 0.05% की बढ़ोतरी हुई है।

अगर आपने एचडीएफसी से होम लोन लेता हैं, तो आपकी ईएमआई का बोझ मामूली तौर पर बढ़ना शुरू हो जाएगा। 30 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए महिलाओं को जहां अब 7.10% ब्याज देना होता है,

वहीं अन्य के लिए ये 7.15% होने जा रहा है।इसी तरह 75 लाख रुपये तक के लिए लोन पर अधिकतम ब्याज दर 7.40% और उससे ऊपर के लोन के लिए 7.50% तक पहुंच जाएगी।

Punjab National Bank ने भी MCLR में 0.15% की बढ़ोतरी करने के बाद सबको झटका दिया है। नई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी हो चुकी है।

इसके बाद अब ओवरनाइट लोन के लिए नई ब्याज दर 6.75% होने जा रही है। वहीं एक महीने के लोन के लिए ये 6.80%, तीन महीने तक 6.90%, छह महीने तक 7.10%, एक साल के लिए 7.40% और 3 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए ब्याज दर 7.70% होने जा रही है।

ICICI Bank का होम लोन भी हो जाएगा महंगा

आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने लोन को लेकर MCLR को बढ़ाना शुरू कर दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब ओवरनाइट लोन के लिए नई ब्याज दर 7.30% होने जा रही है।

एक महीने के लोन के लिए ये 7.30%, तीन महीने तक 7.35%, छह महीने तक 7.50% और एक साल या उससे ज्यादा समय के लोन के लिए ये 7.55% होने जा रही है।

मध्यम वर्ग के लोगो को लगा झटका, इन बंकों ने महंगी कर दी है अपनी EMI , जाने कौन कौन सी बैंक है ?

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!