MP Board की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए काम की खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2022 में 9वीं से 12वीं तक की क्लास के विद्यार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।
MP Board News
छात्रों से लेकर पेरेंट्स और टीचर्स इस टोल फ्री नंबर 18002330175 पर परीक्षाओं संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। हेल्पलाइन में विद्यार्थियो को परीक्षा के समय में होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने एवं एग्जाम संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
हेल्पलाइन सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक समस्त अवकाश दिवसों में भी संचालित रहेगी। विद्यार्थी परीक्षाओं एवं मण्डल संबंधी समस्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर सम्पर्क कर सकते है।
विद्यार्थियो को मण्डल द्वारा समय-समय पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी, परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव प्रबंधन संबंधी जानकारी, विषय विशेषज्ञों से कठिन अवधारणाओं के लिए परामर्श, परीक्षा के दौरान अपना आहार-विहार व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध मे परामर्श, विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।