MP News: भोपाल, मध्यप्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सरकार की कोशिशों के बाद केंद्र ने मध्य प्रदेश किसानों को बड़ी राहत दी है। बता दे कि रबी फसल (Rabi crops) की कटाई शुरू होने के साथ ही खरीफ फसलों की तैयारी की जा रही है। दरअसल किसानों को समय पर खाद (Fertilizer) मिल जाए।
MP News
इसके लिए शिवराज सरकार (Shivraj government) ने बड़ी कोशिश की थी। जिसके बाद अब राज्य के प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई है। केंद्र सरकार ने राज्य के प्रस्ताव को मान लिया है। इस बार केंद्र की तरफ से मध्य प्रदेश को 13 लाख टन यूरिया (urea), 10 लाख टन DAP और ढाई लाख एनपीके की आपूर्ति की जाएगी।
बता दें कि पिछले साल की तुलना में यह कहीं अधिक है। दरअसल प्रदेश में प्रतिवर्ष खाद की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा यह पूरी तैयारी की गई है। इसके साथ ही 8 लाख टन खाद का अग्रिम भंडारण भी शिवराज सरकार द्वारा किया जाएगा।
साथ ही खाद्य वितरण व्यवस्था को लेकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के ऊपर भी सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। नए नियम तय किए जा रहे ताकि किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।
Read More- Business Vastu Tips
MP News वही सहकारी समिति को खरीफ फसल की बोनी शुरू होने से पहले मई महीने में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा समितियों से बिक्री की जानकारी पर कार्य योजना तैयार करने की तैयारी की जा रही है। वही खाद किसानों को बिना ब्याज लिए खरीफ फसल शुरू होने से पहले उपलब्ध कराई जाएगी।
खाद वितरण में पारदर्शी व्यवस्था की तैयारी की गई है। किसानों को 70% खाद प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाती है। शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए आठ लाख मैट्रिक टन खाद का भंडारण किया जाएगा।
जिसमें 4 लाख टन यूरिया 3 लाख टन डीएपी और 1 लाख टन कॉन्प्लेक्स खाद का भंडारण सरकार करेगी।इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी द्वारा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई थी।
MP News इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 13 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 10 लाख मिट्रिक टन डीएपी और ढाई लाख एनपीके की आपूर्ति खरीफ फसल में करने का निर्णय लिया गया है।