April 29, 2024
20220302 175041

MP News: मध्यप्रदेश के किसानो के लिए बड़ी सौगात, केन्द्र सरकार ने किया यह ऐलान, देखे पूरी ख़बर।

MP News: भोपाल, मध्यप्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सरकार की कोशिशों के बाद केंद्र ने मध्य प्रदेश किसानों को बड़ी राहत दी है। बता दे कि रबी फसल (Rabi crops) की कटाई शुरू होने के साथ ही खरीफ फसलों की तैयारी की जा रही है। दरअसल किसानों को समय पर खाद (Fertilizer) मिल जाए।

MP News

इसके लिए शिवराज सरकार (Shivraj government) ने बड़ी कोशिश की थी। जिसके बाद अब राज्य के प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई है। केंद्र सरकार ने राज्य के प्रस्ताव को मान लिया है। इस बार केंद्र की तरफ से मध्य प्रदेश को 13 लाख टन यूरिया (urea), 10 लाख टन DAP और ढाई लाख एनपीके की आपूर्ति की जाएगी।

बता दें कि पिछले साल की तुलना में यह कहीं अधिक है। दरअसल प्रदेश में प्रतिवर्ष खाद की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा यह पूरी तैयारी की गई है। इसके साथ ही 8 लाख टन खाद का अग्रिम भंडारण भी शिवराज सरकार द्वारा किया जाएगा।

साथ ही खाद्य वितरण व्यवस्था को लेकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के ऊपर भी सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। नए नियम तय किए जा रहे ताकि किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।

Read More- Business Vastu Tips

MP News वही सहकारी समिति को खरीफ फसल की बोनी शुरू होने से पहले मई महीने में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा समितियों से बिक्री की जानकारी पर कार्य योजना तैयार करने की तैयारी की जा रही है। वही खाद किसानों को बिना ब्याज लिए खरीफ फसल शुरू होने से पहले उपलब्ध कराई जाएगी।

खाद वितरण में पारदर्शी व्यवस्था की तैयारी की गई है। किसानों को 70% खाद प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाती है। शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए आठ लाख मैट्रिक टन खाद का भंडारण किया जाएगा।

MP News: मध्यप्रदेश के  किसानो के लिए बड़ी सौगात, केन्द्र सरकार ने किया यह ऐलान, देखे पूरी ख़बर।
MP News: मध्यप्रदेश के किसानो के लिए बड़ी सौगात, केन्द्र सरकार ने किया यह ऐलान, देखे पूरी ख़बर।

जिसमें 4 लाख टन यूरिया 3 लाख टन डीएपी और 1 लाख टन कॉन्प्लेक्स खाद का भंडारण सरकार करेगी।इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी द्वारा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई थी।

MP News इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 13 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 10 लाख मिट्रिक टन डीएपी और ढाई लाख एनपीके की आपूर्ति खरीफ फसल में करने का निर्णय लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर