हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) कंपनी की हल्के वजन वाली माइलेज बाइक है। इस बाइक का आकर्षक लुक लोगों को खूब पसंद आता है। इस बाइक में कंपनी के द्वारा दमदार नई तकनीक पर आधारित इंजन लगाया गया है।
इस बाइक में कंपनी ज्यादा माइलेज के साथ ही आधुनिक फीचर्स ऑफर करती है। हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक के सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील और
आई3एस टेक्नोलॉजी वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने ₹64,520 रखी है और यह किमत ऑन रोड बढ़कर ₹78,471 पर पहुँच जाती है।
अगर इस बाइक को आप कम बजट में खरीदना चाहते हैं तो आप यहां जान सकते हैं इसे खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान।
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान:
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक के सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील और आई3एस टेक्नोलॉजी वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक से ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक ₹70,471 का लोन मिलता है।
इस लोन के उप्लब्ध हो जाने के बाद ₹8 हजार बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके इस माइलेज बाइक को बहुत ही आसान किश्त में खरीद सकते हैं। किश्त के रूप में हर महीने बैंक को ₹2,264 की मंथली ईएमआई देनी होगी।
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक के सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील और आई3एस टेक्नोलॉजी वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक से लोन 3 वर्ष की अवधि के लिए मिलता है। वहीं इस लोन पर आपको 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देना होता है।
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स:
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन कंपनी उप्लब्ध कराती है। यह इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस बाइक को ARAI से प्रमाणित एक लीटर पेट्रोल में 83 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है। इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और आई3एस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ जाती है।