Home Loan : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से ही बैंकों ने पर्सनल होम लोन, ऑटो लोन और होम लोन (Home Loan) की दरें भी बढ़ा दी है.
रेपो रेट लिंक्ड लोन रेट और (RLLR) और मारिजिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी हो चुकी है. वर्तमान में सस्ता होम लोन लेना काफी मुश्किल हो गया है.
आइये हम जानते हैं कि देश के प्रमुख बैंक होम लोन पर कितना ब्याज ले रहे हैं.
Home Loan :
Table of Contents
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) :
आईसीआईसीआई बैंक ने 8 जून से ही एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 8.60 फीसदी वार्षिक कर दिया है.
पैसाबाजार डॉट कॉम के अनुसार बैंक अब नौकरीपेशा को 35 लाख रुपये तक का होम लोन 7.60% – 8.05% वार्षिक फ्लोटिंग ब्याज दर से दे रहा है
तो सेल्फ इंप्लॉयड के लिए ब्याज दर 7.70% – 8.20% है. 35 लाख से 75 लाख रुपये तक का लोन नौकरीपेशा व्यक्ति 7.60% – 8.20% की ब्याज दर से ले सकता है
तो वहीं गैर-नौकरीपेशा व्यक्ति को 7.70% – 8.35% की दर से ब्याज चुकाना होगा. 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन की ब्याज दर नौकरीपेशा के लिए 7.60% – 8.30% है वहीं गैर-नौकरीपेशा के लिए 7.70% – 8.45% वार्षिक है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) :
बैंक ऑफ बड़ौदा 20 करोड़ रुपये तक का होम लोन प्रदान करता है. पैसाबाजार डॉट कॉम के अनुसार बैंक की होम लोन की ब्याज दर 7.45 फीसदी वार्षिक से लेकर 9.20 फीसदी तक है.
बैंक अधिकतम 30 साल की अवधि के लिए लोन देता है. नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए ब्याज दर 7.45%-8.80% वार्षिक है जबकि गैर- नौकरीपेशा को 7.55%-8.90% की वार्षिक दर से ब्याज देना होता है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) :
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 फीसदी कर दी हैं. नई दरें 15 जून से लागू हो चुकी हैं.
बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिग रेट (एमसीएलआर) को 0.20 फीसदी बढ़ाया है. बैंक ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लोन रेट (ईबीएलआर) को बढ़ाकर न्यूनतम 7.55 फीसदी कर दिया है.
पहले यह दर 7.05 प्रतिशत थी. बैंक ईबीएलआर के ऊपर क्रेडिट रिस्क प्रीमियम भी जोड़ते हैं. अब बैंक 7.55%- 8.55% वार्षिक की दर से होम लोन पर ब्याज ले रहा है.
एचडीएफसी (HDFC Bank) :
एचडीएफसी होम लोन की ब्याज 7.55% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं. एचडीएफसी 10 करोड़ रु. तक का लोन प्रदान करता है और इसकी भुगतान अवधि 30 साल तक होती है.
पैसाबाजार डॉट कॉम के अनुसार नौकरीपेशा/गैर-नौकरीपेशा प्रोफेशनल के लिए बैंक 30 लाख तक का होम लोन महिलाओं को 7.65%-8.15% और अन्य को 7.70%-8.20% की दर से देते हैं.
30 से लेकर 75 लाख तक का लोन महिलाओं को 7.90%-8.40% और अन्य को 7.95%-8.45% की दर से होम लोन उपलब्ध कराता है.
इसी तरह 75 लाख से अधिक का होम लोन महिलाओं को 8.00%-8.50% और अन्य को 8.05%-8.55% की दर से होम लोन ऑफर करती है.
एक्सिस बैंक (Axis Bank) :
एक्सिस बैंक होम लोन की ब्याज दरें 7.60% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं. एक्सिस बैंक 5 करोड़ रु. तक का होम लोन प्रदान करता है जिसकी अवधि 30 साल तक होती है.
पैसाबाजार डॉट कॉम के अनुसार बैंक की ब्याज दर 7.60 – 12.50% प्रति वर्ष (फ्लोटिंग दर) 12% प्रति वर्ष (फिक्स्ड दर) है.
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए फ्लोटिंग दर 7.60% – 7.95% प्रति वर्ष और फिक्स्ड दर 12.00% प्रति वर्ष है.
गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए बैंक फ्लोटिंग दर 7.70% – 8.05% प्रति वर्ष और फिक्स्ड दर 12.00% वार्षिक है.