Ruchi Soya FPO: अगर आप भी योग गुरु बाबा रामदेव का बिजनेस पार्टनर बनना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए बढ़िया मौका है।
दरअसल बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि सपोर्टेड रुचि सोया (Ruchi Soya Industries) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आज से खुलने जा रहा है।
Join Whatsapp Group CLICK HERE
यह एफपीओ (Ruchi Soya FPO) करीब 4,300 करोड़ रुपये का है। रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च यानी आज से 28 मार्च तक खुला रहेगा।
Ruchi Soya FPO – Baba Ramdev Business Partner
रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने एफपीओ के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में बताया है कि कपंनी की इश्यू कमिटी ने एफपीओ के लिए 615 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस और 650 रुपये प्रति शेयर के कैप प्राइस को अपनी मंजूरी दे दी।
साथ ही कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में कहा है कि इस FPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 21 शेयरों का है। इसका मतलब है कि इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए आपको कम-से-कम 21 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। यानी आपको 13650 रुपये का निवेश करना होगा।
इसका मतलब है कि FPO में निवेशकों को गुरुवार की तुलना में 35 फीसदी डिस्काउंट पर रुचि सोया के शेयर मिल जाएंगे।
इसकी वजह है कि FPO के लिए तय किया गया कैप प्राइस गुरुवार को बजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर के भाव से 35 फीसदी कम है।
इस एफपीओ के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, FPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट चार अप्रैल, 2022 को हो जाएगा।
कंपनी के शेयर पांच अप्रैल, 2022 को पात्र निवेशकों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे और ट्रेडिंग अगले दिन से शुरू होगा।
वहीं, जिन निवेशकों को एफपीओ में सफलता नहीं मिलेगी, उन्हें चार अप्रैल से रिफंड मिलने लगेगा।
आपको बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए रुचि सोया का अधिग्रहण किया था।
कंपनी को पिछले साल अगस्त में FPO लाने के लिए मेर्केट रेगुलेटर सेबी की मंजुरी मिल गई थी।