May 15, 2024
20220324 090117

Ruchi Soya FPO: आज से 28 मार्च तक बाबा रामदेव का बिजनेस पार्टनर बनने का सुनहारा मौका! ऐसे उठाएं फायदा

Ruchi Soya FPO: अगर आप भी योग गुरु बाबा रामदेव का बिजनेस पार्टनर बनना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए बढ़िया मौका है।

दरअसल बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि सपोर्टेड रुचि सोया (Ruchi Soya Industries) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आज से खुलने जा रहा है।

Join Whatsapp Group CLICK HERE

यह एफपीओ (Ruchi Soya FPO) करीब 4,300 करोड़ रुपये का है। रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च यानी आज से 28 मार्च तक खुला रहेगा।

Ruchi Soya FPO – Baba Ramdev Business Partner

रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने एफपीओ के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में बताया है कि कपंनी की इश्यू कमिटी ने एफपीओ के लिए 615 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस और 650 रुपये प्रति शेयर के कैप प्राइस को अपनी मंजूरी दे दी।

साथ ही कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में कहा है कि इस FPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 21 शेयरों का है। इसका मतलब है कि इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए आपको कम-से-कम 21 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। यानी आपको 13650 रुपये का निवेश करना होगा।

इसका मतलब है कि FPO में निवेशकों को गुरुवार की तुलना में 35 फीसदी डिस्काउंट पर रुचि सोया के शेयर मिल जाएंगे।

Ruchi Soya FPO
Ruchi Soya FPO

इसकी वजह है कि FPO के लिए तय किया गया कैप प्राइस गुरुवार को बजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर के भाव से 35 फीसदी कम है।

इस एफपीओ के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, FPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट चार अप्रैल, 2022 को हो जाएगा।

कंपनी के शेयर पांच अप्रैल, 2022 को पात्र निवेशकों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे और ट्रेडिंग अगले दिन से शुरू होगा।

वहीं, जिन निवेशकों को एफपीओ में सफलता नहीं मिलेगी, उन्हें चार अप्रैल से रिफंड मिलने लगेगा।

आपको बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए रुचि सोया का अधिग्रहण किया था।

कंपनी को पिछले साल अगस्त में FPO लाने के लिए मेर्केट रेगुलेटर सेबी की मंजुरी मिल गई थी।

योग गुरु बाबा रामदेव का बिजनेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर