Automatic Gear Car को अगर अआप खरीदना चाहते है और आपको यह नही पता है की वह कार कौन सी है और कितना माइलेज देती है तो आपको यह पोस्ट पूरी देखना चाइये हम आपको इस पोस्ट में पूरी डिटेल्स सहित आपको बताएँगे की यह ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार कौन सी है।
भारत में इस इलेक्ट्रिक कार का क्रेज जोरो पर है और इसके साथ ही कुछ कार है जो सस्ती मिक रही है और कुछ महँगी मिल रही है लेकिन इसमें आपको कई तरह की बेहतरीन फीचर्स वाली भी कार देखने के लिए मिलेंगी तमाम बड़ी बड़ी कंपनिया अपने इलेक्ट्रिक कार का प्रदर्शन कर रही है।
आपको लग रहा होंगे की ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली कार आपको बहुत महंगे में मिलेंगी लेकिन ऐसा नही है आपको यह 5 से 6 लाख रु तक मिल जाएँगी हाल ही में बाजार में मारुति एस-प्रेसो ऑटोमैटिक कार लांच की है जिसमे पूरी तरह से गियर ऑटोमेटिक लगते है।ऑटोमैटिक गियरबॉक्स S-Preso VXi Opt AT वैरिएंट अब 5.65 लाख कीमत में आपको मिल जायेगी। जो एक्सशोरूम के अनुसार बताई गयी है।
इस कार को माइलेज के अनुसार देखा जाये तो इसमें 998 सीसी का इंजन लगा हुआ है जिसमे ये इंजन 65.71bhp की पावर और 89Nm का टार्क जनरेट करता है। इस कार की कंपनी 21.7 kmpl तक की ZEE कार के अच्छे माइलेज देती है। एस्प्रेसो के फीचर्ड एसर वीएक्सआई ऑप्ट एटी वेरिएंट में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, टच स्क्रीन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट माइंड फीचर डेल जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है।