CSK ने दिया 20 लाख रुपए वाले खिलाडी को मौका, सभी दिगज्जो ने की उसकी तारीफ, जाने आखिर कौन है ओ खिलाडी।

CSK vs LSG IPL 2022: चेन्नई और लखनऊ के बीच होने वाले आईपीएल मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. 

सबसे अहम बदलाव चेन्नई सुपरकिंग्स ने किया जिसने 25 साल के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को टीम में जगह दी.

मुकेश चौधरी के नाम पर कई चर्चा नहीं कर रहा था लेकिन स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाले CSK स्टाफ ने उन पर भरोसा जताया. 

CSK vs LSG IPL 2022

जानिए क्या है मुकेश चौधरी का क्रिकेटर करियर

मुकेश चौधरी ने अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वे बांए हाथ से गेंदबाजी करते हैं. नई गेंद से उन्हें बॉलिंग का मौका मिल सकता है. मुकेश चौधरी ने घरेलू क्रिकेट में 12 टी20 खेले हैं और 16 विकेट झटके हैं.

इसके अलावा चौधरी ने विजय हजारे ट्रॉफी ने 5 मैचों में 10 विकेट लिए थे. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 10 मैच में 33 और लिस्ट ए क्रिकेट के 12 मैच में 17 विकेट झटके हैं.  

मुकेश चौधरी का जन्म 6 जुलाई 1996 को राजस्थान में हुआ था. वे घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. चेन्नई ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा. 

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स टीम : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे.

CSK vs LSG IPL 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय और रवि बिश्नोई, आवेश खान. 

CSK vs LSG IPL 2022
CSK vs LSG IPL 2022
CSK vs LSG IPL 2022
CSK vs LSG IPL 2022

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!