Old Note: भारत में नवम्बर 2016 को भारत सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था जिसके चलते आर बि आई ने इन्हें बदल के नए नोट दे दिए थे लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते जिन्हें पुराने नोटों का संग्रह करने के शौकीन होते है लेकिन यही शौक आपको रातो रात लखपति भी बना सकता है। ऐसी कई वेबसाइट है जिन पर पुराने नोटों की नीलामी होती है जिसके हजारो से लाखो रूपए तक मिलते है।
RBI द्वारा नोटों की छपाई में कुछ ऐसा हो जाता है जिसे छापने के बाद यह एंटीक नोट में बदल जाता है जिसकी बाजार में बहुत अधिक डिमांड होने लगती है आपको बता दे की नोट छापते समय जब कोई सीरियल नंबर डबल हो जाता है या किसी नोट का कोना छोटा या बड़ा हो जाता है जिसकी वजह से यह नोट सबसे अलग दिखने लगता है और यह मार्केट में कुछ ही नोट आते है जिसकी वजह से इसकी डिमांड बहुत होती है।
अगर आपके पास भी पुराने वाले 500 के नोट रखे हुए है और उसमे कुछ सीरियल नंबर यदि डबल छपे होते है जिसमे यदि यह नोट आप बेचना चाहते है तो इसकी कीमत 10 हजार रूप से अधिक होती है और कुछ नोट ऐसे होते है जिनकी कीमत ग्लोबल मार्केट में लाखो रूपए होते हैनोटो की कीमत उनके एंटीक होने पर तय करता है उस हिसाब से तय की जाती है इस तरह से आप घर बैठे नोटों को बेच के हजारो से लाखो रूपए तक कमा सकते है।