Thar में अब देखने के लिए मिलेंगे Scorpio Classic के कुछ बेहतरीन फीचर्स देखे गए है आज के युवाओ में थार की बहुत अधिक डिमांड है जिसके चलते यह एडवेंचर पर जाने वाले युवाओ को भी काफी लुभाने लग गयी हैं बताया जा रहा है की यह थार में हाल ही में लांच हुई स्कार्पियो क्लासिक के फीचर्स देखने के लिए मिले है।
आपने पहले 3 डोर वाली थार के चर्चे और इसके फीचर्स सैगमेंट में तो सुने और देखे होगे लेकिन इसे हाल ही में थार ने अपनी नई कार लांच की है Jइसमें 5 डोर के सआठ लांच होने की बात कही है बताया जा रहा है 5 डोर वाली थार को टेस्टिंग के दौरान अक्सर देखा गया है जिसमे इसके कई बेहतरीन फीचर्स की बात कही गयी है और जो लोग थार को लेने वाले थे अब वह वेटिंग में लगे है उन्हें अब 5 डोर वाली थार का इंतजार बहुत तेजी से है।
थार में अब कार से जुड़ी कुछ और डिटेल्स सामने आई हैं. आगामी 5 डोर थार में नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स नजर आए जिनका इस्तेमाल हाल ही में लॉन्च की गई स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) में भी किया गया है. मतलब इस बात के काफी ज्यादा हिंट हैं कि थार के 5 डोर मॉडल में 5-स्पोक अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे.इस तरह से थार में स्कार्पियो के फीचर्स देखने के लिए मिले।