MG Electric car: भारतीय बाजारों में आज के समय में इलेक्ट्रिक कार का चलन बहुत तेजी से चलने लगा है कई कंपनियो में कम्पीटीशन चल रहा है जिसके चलते और भी इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड अधिक होते जा रही है बढ़ती मांग के चलते अपने कई फीचर्स को देखते हुए यह कार लांच की गयी है । इसके कीमत की बात करे तो यह 10 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
MG electric car Wuling Air EV पर बेस्ड होगी। जिसे E230 भी कहा जाता है। इसे इसी साल इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। भारतीय कंडीशन के हिसाब से इसके मॉडल में कुछ चेंजेस किए जा सकते हैं। इस तरह से यह भारत में भी जल्द लांच होने के साथ इसकी क्वालिटी भी देखने लायक होंगी।
कंपनी ने बताया की यह बहुत जल्द लगभग 6 महीनो के अंदर भारतीय बाजारों में भी यह लांच कर देंगी यह नए सेगमेंट के साथ और इसके फीचर्स में भी चेज किये जायेंगे । और कंपनी ने यह भी बताया की भारत में लांच करने से पहले इसके कुछ फीचर्स बदले जायेंगे। और बताया यह भी गया है की यह सबसे अधिक भीड़ भाड़ वाले इलाको में लांच करेंगी ।
और इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे। इस कार में 20kWh से 25kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये 150km तक रेंज दे सकती है। वही खास बात है कि इसकी लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी। जो भारतीय बाजारों में सबसे छोटी कार के रूप में देखने के लिए मिलेंगी।