TVS iQube Hydrogen Fuel जो भारतीय बाजारों में बहुत जल्द देखने के लिए मिलेंगा। बताया जा रहा है बढ़ते पेट्रोल के दामो को देखते हुए कम समय में बहुत जल्द गति तेज करने के लिए अब मार्केट में हाइड्रोजन गैस से चलने वाली स्कूटर को लांच करने की तयारी हो रही है टीवीएस ने हाल ही में एक नया स्कूटर बताया है जो पूरी तरह से हाइड्रोजन गैस से चलने के लिए तैयार है।
आज के समय में कई तरह की टेक्नोलॉजी आ चुकी है पहले जिन कामो को करने के लिए घंटो लग जाते थे आज उन्ही कामो को करने के लिए मिनटो में वह काम हो जाते है बताया जा रहा है की इस स्कूटर की डिज़ाइन सभी स्कूटर जैसे रहती है लेकिन इसमें पेट्रोल टेंक की जगह सिट के निचे हाइड्रोजन गैस भरने के लिए टेंक दिया जाता है ।
इसमें एक फिलर नोजल सामने के एप्रन पर है और वहीं एक पाइप दो कनस्तरों से जुड़ा हुआ है। जिसकी सहायता से इसमें गैस को प्रदान किया जायेंगा जिसकी वजह से बाद में यह चलने लगेंगा। यह प्रदुषण को रोकने के लिए किये गए प्रयास को कर रहे है जिससे होने वाले प्रदुषण को कम कर सकते ।
हाइड्रोजन ईंधन टैंक स्कूटर में सीट के नीचे होगा जहां बैटरी एक पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिट होगी। पैटर्न के मुताबिक स्कूटर में फ्लोर बोर्ड के नीचे बैटरी पैक होगा जिसका आकार अभी तय नहीं हुआ है। यह बैटरी ब्रेकिंग के दौरान उत्पन्न ऊर्जा को संग्रहित करेगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त प्रदर्शन प्रदान करेगी।