जिले में ग्राम उण्डासा में आज सुबह उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया जब गांव के ही एक बुजुर्ग निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गए.
उज्जैन: जिले में ग्राम उण्डासा में आज सुबह उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया जब गांव के ही एक बुजुर्ग निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गए.
जैसे ही बुजुर्ग के ऊपर चड़ने की सूचना PHE व थाना प्रभारी को लगी तो मौके पर पहुंचे अधिकारियों को बुजुर्ग ने खास कर PHE अधिकारी जाटवा को ऊपर से खूब खरी खोटी सुनाई.
बुजुर्ग की मांग थी कि उनका पूरा गांव पानी के लिए तरस रहा है, लेकिन अभी तक टंकी में पानी नहीं पहुंच पाया है. हालांकि बुजुर्ग को आश्वासन दे दिया. जिसके बाद वो नीचे आ गए.
सालभर से नहीं हुआ काम
बुजुर्ग ने पीएचई से कहा कि टंकी का काम जनवरी 2021 से शुरू हुआ काम आज दिनांक तक आप पूरा नहीं कर पाए है. पूरा गांव पानी को तरस रहा है. 3 महीने में काम पूरा होने की बात कही थी लेकिन आज भी अधूरा है.
ना प्लम्बर के ठिकाने है, ना मोटर लगाने वालों के. एक साल में दो बूंद भी पानी की टंकी में नहीं गिर पाई है. अगर 1 माह में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई तो अब मैंटंकी के टॉप पर चढूंगा.
आश्वासन दे दिया है
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि उण्डासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. बुजुर्ग की मांग थी कि ग्राम पंचायत उण्डासा में पेयजल की समस्या है.
टंकी का निर्माण करीब साल भर से चल रहा है. अब तक PHE द्वारा पानी सप्लाई की व्यवस्था नहीं कि गई है. मौके पर PHE अधिकारी जाटवा जी पहुंचे उन्होंने बुजुर्ग को 1 माह में पानी सप्लाई करने का आश्वासन दिया है.
जिन्हें में बुजुर्ग ने खुद ऊपर टंकी पर चढ़ कर उतार कर लाया हूं. समझाइश व आश्वासन दिया गया है.