Electric Super Bike कही जाने वाली Ultraviolette Automative ने अपनी नई बाइक को लांच कर फिया है इसे स्पोर्ट बाइक प्रेमी कई लंबे समय से इंतजार कर रहे है। अल्ट्रावायलेट ने अपनी नई बाइक को नवम्बर में लांच करने की बात कही गयी है जिसका नाम Ultraviolette F77 बताया जा रहा है।इस बाइक की 190 देशी से 70 हजार प्रि बुकिंग की आ गए है।
यह भी देखे:- Makhana Farming: मखाना की खेती कर कमा सकते है अच्छा मुनाफा, जाने आखिर कैसे।
Honda Shine लेकर आये आ रहा है कई बड़े ऑफर्स, देखे पूरी खबर।
कंपनी ने बताया की इस बाइक को कई तरह से रोड पर ट्रायल किया गया है जिसमे यह एक बार चार्ज होने पर 150 किमी से अधिक तक की रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक में तीन अल्ट्रा बैटरी पैक लगे हुए है यह एक बार चार्ज होने पर 150 किमी तक की रेंज देती है इसमें स्टैंडर चार्जर का इस्तेमाल करने पर यह 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है ।लेकिन फ़ास्ट चार्जर 1.5 घंटे से 2 घंटे में फूल चार्जिंग हो जाती है।
इस बाइक में बाइक केवल 2.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं 7.5 सेकंड में बाइक 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवा से बाते करने लगती है। बताया जा रहा है की इस बाइक को सबसे पहले बेंगलुरु में लांच करने की रूप रेखा बनाई जा रही है।
यह भी देखे:- Kudrat Wheat variety: गेंहू की यह किस्म है किसानो के लिए फायदेमंद, जाने पूरी खबर
Giorgia Andriani New Photo: जॉर्जिया ने शेयर की फ़ोटो, दिखाया अतरंगी पोज़, फेन्स देख हुए घायल
Ultraviolette F77 Features
बताया जा रहा है की इस बाइक में शैडो, एयरस्ट्राइक और लेजर वैरिएंट्स में लाया जाएगा। लेकिन हर वर्जन अपने में एक अलग पहचान के लिए जाना जाएगा। इस बाइक में ड्युअल चैलन एबीएस, मल्टीपल ड्राइव मोड, रीजेनरेटिव ब्रैकिंग और एडजस्टेबल सस्पेंशन फीचर्स के साथ आएगी। इसमें स्टैंडर्ड चार्जर, पोर्टेबल फास्ट चार्जर, क्रैश गार्ड, होम चार्जिंग पोड, एक वाइजर और पैनियर दिया जाएगा।
आ गयी है Electric Super Bike, एक बार चार्ज पर देंगी 150 किमी तक की रेंज।
यह भी देखे:- New Alto आ रही है बहुत जल्द अपना गर्दा मचाने, इस महीने में होंगी लांच।
इस दीवाली Ola ला रहा है अपनी कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स भी दे रहा दमदार।