Betul News: ग्राम पंचायत बानूर में मेरा पर्यावरण स्वच्छ अभियान चलाया गया। जिसमें गांव के युवा प्रत्येक रविवार के दिन गांव की एक गली की सफाई करेंगे। जहां इस अभियान से गांव स्वच्छ तो होगा ही वरन निवासियों में सफाई का भाव भी जागेंगा।
यह भी देखे:- Makhana Farming: मखाना की खेती कर कमा सकते है अच्छा मुनाफा, जाने आखिर कैसे।
Dairy Farming: डेरी फार्मिंग से कमा सकते है लाखो रूपए, कौन सी नस्ल है फायदेमंद।
ग्राम पंचायत के विशाल डोंगरे ने बताया की अभियान की पहल की शुरुवात स्वयं के घर के सबसे पास वाली सड़क नाली से की गयी। जहां अगले रविवार अन्य गली एवं अन्य सड़क की सफाई करेंगे एवं जिन ग्रामीण के घरों के सामने वह सड़क गली होगी उनसे निवेदन करके भी अभियान में जोड़ेंगे।
जिस दौरान जित्तु देशमुख, मयुर डोंगरे, छोटु हिंगवे, लालु बड़ोदे, रितेश डोंगरे, पंकज पांसे, रवि पवार आदि उपस्थित रहे।
यह भी देखे:- Old Note Sell: आज ही बेचे अपने गुल्लक में रखा हुआ 5 रूपए का नोट, खरीद सकते है यह महँगी गाड़ी।
Hyundai i10 को अब घर ले आये इतने रूपए में, माइलेज भी है दमदार।