इस दीवाली Hyundai ने अपनी 2 नई सेडान कारो पर बम्पर छुट का ऑफर निकाला है जिसमे यह दोनों कार CNG वेरिएंट कार है इसमें इसके पहले ऐसा कोई ऑफर नही निकाला था लेकिन कोरियाई कंपनी हुंडई ने इस दीवाली अक्टूबर में अपनी दोनों कार सीएनजी कार ग्रैंड आई10 और और सब-कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा पर इस समय बम्पर डिस्काउंट का ऑफर निकाला है।
यह भी देखे:- 1 Rupee Note: दीवाली की साफ सफाई में मिला है यह नोट बना देंगा मालामाल, देखे
New Electric Scooter: Ola ने लांच की 1 और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिए है अड्वान्स फीचर्स
आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार, ह्युंडई ऑरा और ग्रैंड i10 Nios CNG दोनों पर कंपनी ने 33,000 रुपये तक की छूट का ऐलान किया है इन ऑफर में 20,000 का कैश डिस्काउंट, और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के साथ 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल किया गया है। और इसके साथ ही ऑरा सेडान के अन्य सभी वेरिएंट पर 18,000 रुपये की छूट देने की भी बात कही गयी है।
ग्रैंड i10 Nios
यदि आप बेहतरीन और स्टाइलिश प्रीमियम सीएनजी कार को खरीदना चाहते है तो आप इस कार को खरीद सकते है इसमें कई तरह के बेहतर आप्शन दिए हुए है इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलता है इसके साथ ही 68bhp और 95 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 26किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है ।इसकी कीमत की बात करे तो यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमे मैग्ना पहली, जिसकी कीमत 7.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)द्वारा है और दूसरी कार स्पोर्टज़, जिसकी कीमत लगभग 8.45 लाख रुपये है। बताई जा रही है।
यह भी देखे:- यह है जावा की सबसे चर्चित बाइक Jawa Perak देती है बुलेट को टक्कर
New Bike: दीवाली पर ख़रीदे रॉयल इंफील्ड की यह बाइक, मचा देंगी धमाल देखे
ह्युंडई ऑरा सीएनजी
इस कार में भी सेडान कार का इंजन दिया हुआ है जो हुंडई आई10 निओस में दिया हुआ है यह कार सीएनजी पर 68 bhp और 98 Nm का टॉर्क पैदा करती है और यह पेट्रोल पर चलने पर ज्यादा टॉर्क देती है यह 28किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है इसके साथ ही इसमें 2 वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है इसके साथ ही इसमें एक S मॉडल है जिसकी कीमत 6.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और दूसरा SX मॉडल है, जिसकी कीमत 8.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।