Betul News: धूमधाम से मनाया गया इस वर्ष भी आदिवासी क्षेत्रों दीवाली के 1 महीनो तक बड़े ही धूम धाम से इस पर्व को मनाया जाता जाता है। ग्राम साईखंडारा (सापना डेम) जिला बैतुल में मनाया दिवाली का पर्व धूमधाम से ग्रामीणों ने घुमाया गाव भर बैलों को सजाकर आदिवासी क्षेत्रों में एक महीने तक मनाते है ।
यह भी देखे:- Betul News: रेल्वे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जाँच में जुटी रेलवे पुलिस
Potato Cultivation 2022: आलू की खेती करे जैविक तरीके से और कमाए अधिक मुनाफा।
दीवाली का त्यौहार धूमधाम से आदिवासियों संस्कृति के अनुसार बैलो को सजाकर दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाते है। यह पुरे गाँव भर पारंपरिक तरीको से साज सज्जा कर के पुरे गाव में घूम के इस त्यौहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।