Multai News: मुलताई विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्रभात पट्टन विकासखंड मुख्यालय पर आज शनिवार को कांग्रेस ने महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन दिया है। इस दौरान गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दाम और युवाओं को रोजगार नहीं मिलने को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार को घेरा और बढ़ते महंगाई को लेकर नारे बाजी की।
यह भी देखे:- Betul News Today: 48 लाख की जल जीवन मिशन योजना का हुआ लोकार्पण।
कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष कमल नागले के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था उन्होंने बताया कि लगातार गैस के दाम बढ़ रहे हैं सिलेंडर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा है, इसके अलावा युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं फसलें बर्बाद हो रही है जिसका मुआवजा भी अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया और किसानों की कर्जा माफी भी शिवराज सिंह सरकार द्वारा नहीं की गई है ।
ऐसे में सरकार लोगों की परेशानियों को दूर करने के बजाएं विकास यात्रा निकालकर अपना झूठा प्रचार करवा रही है । इस धरने प्रदर्शन में कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत बागद्रे , नवनीत मालवीय , स्पेंसर लाल जिला पंचायत सदस्य सरस्वती नागले , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवीराम बनखेडे , जनपद सदस्य अजय बारस्कर , भोला नागले , सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमंत गुड्डू मानकर , सरपंच विजय इवने , सुरेंद्र परते , मिश्री लाला धाकड़ , जेडी पाटिल , एडवोकेट नरेंद्र बेले राहुल पाटिल एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
यह भी देखे:– नेचरल वास् में पता चला Scorpio N की खासियत के बारे में, बजा दिए 12 Bed Review